महिला अग्रवाल वैश्य समाज ने मनाई लोहड़ी व मकर संक्रांति

112
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों, महिला अग्रवाल वैश्य समाज के तत्वावधान में नगर के होटल फयूजन मे लोहड़ी व मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की महिला जिला अध्यक्षा सरोज गोयल ने की। इस मौके पर मौजूद काफी तादाद में महिलाओं ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए।
वैश्य समाज की महिलाओं ने दरि ए-मुंदरिए हो, तेरा कोन विचारा हो, दुल्ला भट्टी वाला हो, गई लोहड़ी वे..बना लो जोड़ी वे..जैसे पारंपरिक गीतों के साथ भंगड़ा व गिद्दा डालने के साथ-साथ अंताक्षरी व गीतों का भी जमकर लुत्फ उठाया। अनेक महिलाओं ने लोहड़ी पर्व की महता पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
अपने संबोधन में महिला अध्यक्षा सरोज गोयल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में त्यौहारों का बड़ा महत्व है और उन्ही महत्वपूर्ण त्यौहारों में लोहड़ी व मकर संक्राति का पर्व भी है। त्योहार शांति और खुशहाली का प्रतीक है और इसे मिलजुलकर मनाने की रियासत में परंपरा रही है।
Advertisement