महाराष्ट्र स्पीकर के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा: स्पीकर नार्वेकर ने शिंदे गुट को असली शिवसेना बताया था, उद्धव गुट ने याचिका लगाई थी

 

महाराष्ट्र स्पीकर राहुल नार्वेकर ने 10 जनवरी 2023 को शिंदे गुट को असली शिवसेना बताया था।

महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे के गुट को असली शिवसेना बताने वाले महाराष्ट्र स्पीकर के फैसले के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। सोमवार को चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूर्ण, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच सुनवाई के लिए राजी हो गई।

UP में बनेगी 1500 एकड़ में एयरो सिटी: छोटे बिजनेस सेक्टर को बड़ी राहत; 96 लाख MSME यूनिट्स के बहुरेंगे दिन

दरअसल, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने जून 2022 में पार्टी से बगावत की थी। इसके बाद शिंदे ने भाजपा के साथ मिलकर राज्य में सरकार बनाई और खुद मुख्यमंत्री बन गए। इसके बाद शिंदे ने शिवसेना पर अपना दावा कर दिया।

16 फरवरी 2023 को चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना मान लिया था। साथ ही शिंदे गुट को शिवसेना का नाम और चिह्न (तीर-कमान) को इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी। उद्धव गुट ने चुनाव आयोग के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर राहुल नार्वेकर को इस पर फैसला करने को कहा था।

10 जनवरी 2024 को राहुल नार्वेकर ने शिंदे गुट को असली शिवसेना बताया था। इसके खिलाफ ठाकरे गुट की ओर से कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। 22 जनवरी 2024 को कोर्ट ने शिंदे समेत सभी बगावती विधायकों को नोटिस जारी किया था।

पब्लिक प्रॉपर्टी के नुकसान पर लॉ पैनल का सुझाव: जब तक नुकसान की वसूली ना हो, तब तक दंगाई को जमानत ना दी जाए

शिंदे गुट की शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने राहुल नार्वेकर के फैसले के बाद पार्टी के समर्थन में नारेबाजी की थी।

शिंदे गुट की शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने राहुल नार्वेकर के फैसले के बाद पार्टी के समर्थन में नारेबाजी की थी।

राहुल नार्वेकर के फैसले की 3 अहम बातें…

  • शिंदे के पास शिवसेना के 55 में से 37 विधायक, उनका गुट ही असली शिवसेना। चुनाव आयोग ने भी यही फैसला दिया था।
  • शिंदे को विधायक दल के नेता पद से हटाने का फैसला उद्धव का था, पार्टी का नहीं। शिवसेना संविधान के अनुसार वे अकेले किसी को पार्टी से नहीं निकाल सकते।
  • शिंदे गुट की तरफ से उद्धव गुट के 14 विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग खारिज। शिंदे गुट ने केवल आरोप लगाए, उनके समर्थन में सबूत नहीं दिए।

स्पीकर नार्वेकर के फैसले के आधार…

शिवसेना के 1999 के संविधान को ही आधार माना गया था। स्पीकर ने कहा था- 2018 का संशोधित संविधान चुनाव आयोग के रिकॉर्ड में नहीं है, इसलिए वह मान्य नहीं है। 21 जून 2022 को फूट के बाद शिंदे गुट ही असली शिवसेना था। उद्धव गुट के सुनील प्रभु का व्हिप उस तारीख के बाद लागू नहीं होता, इसीलिए बतौर व्हिप भरत गोगावले की नियुक्ति सही है।

 

खबरें और भी हैं…

.
रोहिंग्या मुसलमान मृतकों के आधार-पहचान चुरा रहे: मृतकों के अन्य दस्तावेज अपने नाम पर ट्रांसफर, अपडेट कर रहे

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!