महम MLA को ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार: वीडियो कॉल कर बलराज कुंडू से महिला बनकर की बात, फर्जी सिम उपलब्ध करवाने वाला काबू

59
Quiz banner
Advertisement

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया महम विधायक को ब्लैकमेल करने का आरोपी

हरियाणा के रोहतक के महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू को वीडियो कॉल से ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो फर्जी सिम उपलब्ध करवाता था और विधायक को ब्लैकमेल करने के लिए इस्तेमाल सिम भी उपलब्ध करवाई थी। एक आरोपी पहले भी गिरफ्तार हो चुका है।

एफए कप के नायक इल्के गुंडोगन मैनचेस्टर सिटी के साथ भविष्य पर मौन हैं

महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू

महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू

साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि 22 मार्च को महम से विधायक बलराज कुंडू ने एक शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। जिसके आधार पर साइबर पुलिस थाना मे धारा 384, 504, 507 व आईटी एक्ट की धारा 66सी/66डी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

अज्ञात महिला ने वीडियो कॉल से किया ब्लैकमेल
प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि महम विधायक के पास अज्ञात मोबाइल नंबर से वीडियो कॉल आई है। वीडियो काल करने वाली एक अज्ञात महिला थी, जिसने उनको ब्लैकमेल किया। जांच के दौरान निरीक्षक कुलदीप के नेतृत्व मे साइबर थाना टीम ने छापेमारी करते हुए आरोपी राजस्थान के जिला भरतपुर के गांव उभाका निवासी अरमान को गिरफ्तार किया।

महम MLA को ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार: वीडियो कॉल कर बलराज कुंडू से महिला बनकर की बात, फर्जी सिम उपलब्ध करवाने वाला काबू

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया महम विधायक को ब्लैकमेल करने का आरोपी अरमान

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया महम विधायक को ब्लैकमेल करने का आरोपी अरमान

फर्जी सिम कार्ड करवाता था उपलब्ध
आरोपी अरमान को अदालत रोहतक में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। इस दौरान आरोपी से पूछताछ भी की जाएगी। जांच में सामने आया कि आरोपी फर्जी मोबाइल सिम उपलब्ध करवाता था। जिस सिम कार्ड का वारदात में प्रयोग किया गया है। उसे आरोपी अरमान ने ही उपलब्ध करवाया था। वारदात में शामिल रहा एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Advertisement