भ्रामक विज्ञापन मामले में बाबा रामदेव सुप्रीम कोर्ट पहुंचे: कोर्ट ने रामदेव को पेश होने के लिए कहा था, मामले में पतंजलि ने माफी मांगी थी

2
भ्रामक विज्ञापन मामले में बाबा रामदेव सुप्रीम कोर्ट पहुंचे:  कोर्ट ने रामदेव को पेश होने के लिए कहा था, मामले में पतंजलि ने माफी मांगी थी
Advertisement

1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोर्ट रूम लाइव … 

जस्टिस हिमा कोहली: हम दस्तावेज देख रहे हैं, जिसमें कहा गया है कि जवाब ना देने पर कंपनी और मैनेजमेंट के खिलाफ कंटेम्प्ट का केस क्यों ना चलाया जाए।

जस्टिस अमानतुल्लाह: आप हमें बताएं कि आपने पहले दो जवाब कब दिए हैं।

जस्टिस हिमा कोहली: फरवरी 27 का ऑर्डर भी देख रहे हैं, यहां भी जवाब ना दाखिल करने की बात है।

जस्टिस हिमा कोहली: बाबा रामदेव और दूसरे आरोपी का एफिडेविट कहां है।

बलवीर सिंह (रामदेव की तरफ से): रामदेव कोर्ट में हैं, हम भीड़ की वजह से उन्हें कोर्ट में नहीं ला सके.

जस्टिस अमानतुल्लाह: ठीक है, कोई बात नहीं उन्हें कॉल कीजिए, हम पूछ लेंगे।

जस्टिस हिमा कोहली: बाबा रामदेव के जवाब का क्या हुआ?

.

.

Advertisement