भिवानी में लापता व्यक्ति का शव तालाब में मिला: 10 दिन पहले हुआ था गायब; मां की मौत के बाद से दुखी था

78
Quiz banner
Advertisement

गांव चांग में लापता व्यक्ति के शव को तालाब से जेसीबी से बाहर निकाला गया है।

हरियाणा में भिवानी के गांव चांग में लापता व्यक्ति का शव तालाब में मिला है। मृतक की पहचान सतपाल (52) के रूप में हुई है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया।

IPL 2023: किंग्स ने रजा और शाहरुख खान इक्का पीछा करते हुए दिग्गजों को आकार में कटौती की

सतपाल की मां की मौत 2 अप्रैल को हो गई थी। बताया गया है कि मां की मौत के बाद से ही वह दुखी रहने लगा था। 5 अप्रैल को वह घर से लापता हुआ। जब वह कहीं नहीं मिला तो 7 अप्रैल को परिजनों ने पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

शनिवार को सतपाल का शव तालाब में तैरता दिखाई दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। गांव के तालाब में गंदगी ज्यादा होने की वजह से पुलिस ने JCB की मदद से शव को बाहर निकलवाया। बाद में उसे कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शव गृह में भिजवा दिया। रविवार को उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Advertisement