दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री में आग, फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां मौके पर

21
भास्कर अपडेट्स: दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री में आग, फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां मौके पर
Advertisement

 

दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां पहुंची हैं। फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि रात 1:45 बजे आग की सूचना मिली थी। कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया गया है। इससे जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने का कारण का अभी पता नहीं लग पाया है।

ED ने केजरीवाल को आज पूछताछ के लिए बुलाया: शराब नीति मामले में तीसरा समन भेजा; AAP बोली- कानून के मुताबिक कदम उठाएंगे

आज की अन्य प्रमुख खबरें…

दिल्ली एयरपोर्ट पर 50 जिंदा कारतूस के साथ शख्स गिरफ्तार

दिल्ला के IGI एयरपोर्ट पर 50 जिंदा कारतूस के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला गुरिंदर सिंह (45) विस्तारा की फ्लाइट से अमृतसर से जाने के फिराक में था। जांच के दौरान उसके बैग से कारतूस मिले। इन कारतूस को रखने के लिए उसके पास कोई लाइसेंस नहीं था। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।

 

.पति के चरित्र पर झूठा आरोप तलाक का आधार: हाईकोर्ट ने कहा- पत्नी अगर पति पर विवाहेत्तर संबंध के बेबुनियाद आरोप लगाए तो यह क्रूरता

.

Advertisement