कहा: हिंदुओं को सामूहिक रूप से धार्मिक उत्सव मनाने चाहिए
एस• के• मित्तल
सफीदों, विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में बजरंगदल, दुर्गावाहिनी एवं मातृशक्ति सफीदों नगर के सहयोग से होली मोहल्ला स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर में एक विशेष कार्यकत्र्ता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बतौर मुख्यवक्ता बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने शिरकत की। वहीं बजरंग दल के प्रांत संयोजक हरीश रामकली, जींद जिला संयोजक महाबीर बिरौली, विस्तारक सतीश व विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने भी विशेष तौर पर भागीदारी की।
टीचरों की कमी से गुस्साएं गांव सिल्लाखेड़ी के ग्रामीणों ने स्कूल को लगाया ताला
बैठक की अध्यक्षता विहिप नगर अध्यक्ष जयदेव माटा ने की। अपने संबोधन में बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने कहा कि धर्म की हर चुनौती का साहसपूर्ण तरीके से सामना करके देशद्रोहियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए युवाओं को बजरंग दल से जोडऩा चाहिए। भारत की मिट्टी के कण-कण में वीर योद्धाओं के बलिदान की सुगंध हमें अपने देश व धर्म की सुरक्षा के लिए प्रेरित करती है। संगठन के प्रशिक्षण वर्ग, सेवा कार्यों, साप्ताहिक मिलन एवं बलोपासना केंद्रों के माध्यम से बजरंग दल हिंदू युवाओं को देवभक्ति से देशभक्ति की ओर साहस, पराक्रम व शोर्य के साथ ले जाने का कार्य अनवरत रूप से कर रहा है।
हमें जमीनी सतह से ऊपर उठकर उपखंड, खंड व वार्ड स्तर पर समितियां बनानी होंगी। सभी हिंदुओं को सामूहिक धार्मिक उत्सव मनाने चाहिए तथा मंदिरों में परिवार के साथ सामूहिक आरती में भाग लेना चाहिए। हिंदू मजबूत बनेगा तभी हमारा राष्ट्र मजबूत होगा। हिंदू समाज का धर्मांतरण, ईसाईकरण, लव-जिहाद, इस्लामीकरण जिहाद का समूल नाश करने के लिए हिंदू समुदाय को अपने भेदभाव भुलाकर एकजुट होकर इन देशविरोधी शक्तियों का मुंहतोड़ जवाब देना होगा।
कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बजरंग दल के जिला सहमंत्री प्रमोद गौतम ने प्रवीण सैनी को बजरंग दल सफीदों का नगर संपर्क प्रमुख का दायित्व सौंपने की विधिवत घोषणा की। इस मौके पर अरविंद शर्मा, जयदेव माटा, यशपाल सूरी, सत्यदेव चौबे, प्रमोद गौतम, सुल्तान खातला, प्रवीण सैनी, मुकुल बजरंगी, दिलावर सिंह, अंकुर सिंगला, पीयूष गोयल, प्रवीण हिंदू, अनिल कुश, सतीश बलाना, मैना देवी, दर्शना गौतम, कविता शर्मा, मंजू गौतम, संतोष गौड़, इंदुबाला व अभिषेक गौतम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।