गैस का सिलेण्डर बदलने के उपरांत हुआ हादसा
बाल-बाल बचा रेहड़ी संचालक
एस• के • मित्तल
सफीदों, नगर के नागरिक अस्पताल के बाहर एक भठूरे की रेहड़ी में बुधवार दोपहर बाद अचानक आग लग गई और पलभर में वह जलकर खाक हो गई। इस घटना में इस रेहड़ी को संचालित करने वाला गांव पाजू निवासी जयबीर बाल-बाल बच गया। मिली जानकारी के अनुसार हररोज की भांति जयबीर ने अपनी भठूरे की रेहड़ी लगाई हुई थी। दोपहर बाद करीब 3 बजे गैस का सिलेंडर बदलते हुए अचानक रेहडी ने आग पकड़ ली। पलभर में पूरी रेहड़ी व उसमें रखा हुआ सामान धूं-धू करके जलने लगा।
सफीदों, नगर के नागरिक अस्पताल के बाहर एक भठूरे की रेहड़ी में बुधवार दोपहर बाद अचानक आग लग गई और पलभर में वह जलकर खाक हो गई। इस घटना में इस रेहड़ी को संचालित करने वाला गांव पाजू निवासी जयबीर बाल-बाल बच गया। मिली जानकारी के अनुसार हररोज की भांति जयबीर ने अपनी भठूरे की रेहड़ी लगाई हुई थी। दोपहर बाद करीब 3 बजे गैस का सिलेंडर बदलते हुए अचानक रेहडी ने आग पकड़ ली। पलभर में पूरी रेहड़ी व उसमें रखा हुआ सामान धूं-धू करके जलने लगा।
आसपास के दुकानदारों एवं राहगीरों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई। किसी ने सूचना दमकल विभाग व पुलिस को दी। सुचना पाकर दमकल की गाड़ी व एसएचओ सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे। दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह से आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक रेहडी पूरी तरह से जलकर नष्ट हो चुकी थी।
रेहड़ी के मालिक जयबीर ने बताया कि वह घटना से कुछ समय पहले ही एजेंसी से नया गैस सिलेंडर लेकर आया था। उसने गैस सिलेण्डर बदलकर जैसे ही चूल्हा चलाया तो एकदम से हल्का धमाका होकर रेहडी ने आग पकड़ ली। इस घटना में उसकी सारी रेहड़ी जलकर नष्ट हो गई है। गनीमत तो यह रही कि वह बाल-बाल बच गया है। सिटी एसएचओ सुरेश कुमार ने कहा कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया था। नियमानुसार जो कार्रवाई होगी वह की जाएगी।