एस• के• मित्तल
जींद, जींद के रोहतक रोड स्थित रघुवीर स्वरूप कॉलोनी में डिटेक्टिव स्टाफ ने रेड कर भारी मात्रा में बम पटाखे बरामद किए हैं। बरामद पटाखों का कुल वजन 235 किलोग्राम मिला है। पटाखे एक बोलरो गाड़ी से बरामद हुए हैं। आरोपी की पहचान रघुवीर कॉलोनी जींद के रहने वाले सुनील नामक व्यक्ति के रूप में की गई है।
जींद में बाइक सवारों ने छीना मोबाइल: कुंदन सिनेमा के पास फोन पर मां से बात कर रहा था युवक
डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज पीएसआई आशीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य सिपाही सुभाष कुमार अन्य मुलाजिमों के साथ रोहतक रोड नाका पर मौजूद थे कि उन्हें सूचना मिली कि रघुवीर कॉलोनी जींद वासी सुनील के मकान के पास बोलरो पिकअप गाड़ी खड़ी हुई है जो बम पटाखों से भरी है। इस पर टीम द्वारा छापेमारी कर गाड़ी में ड्राइवर सीट पर बैठे आरोपी सुनील को काबू किया गया। जिसके बाद असिस्टेंट फायर स्टेशन ऑफिसर सुनील कुमार की मौजूदगी में पटाखों का वजन किया गया तो 235 किलोग्राम पाया गया।
पिकअप चालक सुनील को पटाखों के लाइसेंस बारे पूछा तो वह लाइसेंस नहीं दिखा पाया। जिसके खिलाफ थाना शहर जींद में एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।