बीए सेकंड ईयर के छात्र पर जानलेवा हमला: अग्रसेन भवन के पास जाट कॉलेज के छात्र पर गंडासी से किया हमला, केस दर्ज

94
Quiz banner
Advertisement

अग्रसेन भवन के पास जाट काॅलेज के बीए सेकंड ईयर के छात्र बुडाना वासी साहिल पर जानलेवा हमला हुआ है। हमलावराें ने गंडासी, बर्फ ताेड़ने वाले सुए सहित अन्य हथियाराें से हमला करके घायल किया है। इस मामले में घायल साहिल के बयान पर भैणी वासी माेहित लाेहान, नारनाैंद वासी सुशील सैनी, भैणी वासी रजनीश, अमन जांगड़ा, साेनीपत वासी पुनीत कादयान, ज्ञानपुरा वासी दीप पूनिया सहित आशीष गाेयल व गुल्लू गिल के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।

‘बाबर आजम की तकनीक, टैलेंट, टेम्परामेंट लाजवाब है…मैंने उसका विश्लेषण किया है…’: इमरान खान भड़के

पुलिस काे साहिल ने बताया कि 21 अप्रैल की शाम करीब साढ़े 6 बजे का समय था। वह अपने भाई राेहित काे लेने के लिए बाइक पर सवार हाेकर जाट काॅलेज से ग्रीन स्कवेयर मार्केट गया था। जब अग्रसेन भवन के पास पहुंचा ताे एक गाड़ी व 2 बाइक पर सवार लाेगाें ने राेक लिया।

इन वाहनाें पर सवार उक्त युवकाें ने हमला कर दिया। गंडासी मारकर सुआ घाेंपना शुरू कर दिया। पास के एक कैफे पर भाई राेहित माैजूद था, जिसने उसके साथ मारपीट हाेती देखी तो माैके पर उसे बचाने आया था। उसे देखकर सभी युवक जान से मारने की धमकी देकर फरार हाे गए थे।

 

खबरें और भी हैं…

.
वुमेन इरा फाउंडेशन की महिलाओं ने दृष्टिहीन बच्चों के साथ बिताया दिन महिलाओं ने नेेत्रहीन बच्चों का बांटा दर्द

.

Advertisement