बिजली पैंशनरों ने मांगों को लेकर एक्सईएन को सौंपा ज्ञापन

138
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,        हरियाणा बिजली पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर एक्सईएन विनित कुमार को एक ज्ञापन सौंपा। सफीदों प्रधान राजेंद्र वशिष्ठ ने पेंशनरों के लंबित पड़े कार्यों व मांगों का ब्यौरा एक्सईएन को सौंपा। ज्ञापन में पैंशनरों ने मांग रखी कि पैंशनरों को एलटीसी, मेडिकल बिल एवं सभी प्रकार के एरियर का भुगतान तय समय में हो।
एक्सईएन विनीत कुमार ने पैंशनरों को आश्वासन दिया कि  पेंशनरों के सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जाएंगे।
Advertisement