बिजली पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक संपन्न

121
Advertisement

हरियाणा बिजली पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की सफीदों यूनिट की मासिक मीटिंग 33 केवीए पावरहाउस कॉलोनी स्थित मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संरक्षक ईश्वर लांबा तथा संचालन रामनिवास नारा ने किया। मीटिंग में पेंशनरों के लंबित कार्यों व मांगों के बारे में विचार-विमर्श किया गया।

इस मौके पर पैंशनरों को सम्मानित किया गया। पैंशनरों ने फ्री यूनिट बिजली, महिला पेंशनरों को एलटीस सुविधा, कैशलैस मेडिकल सुविधा, 65,70,75 आयु वर्ग में क्रमश: 5, 10, 15 प्रतिशत पेंशन वृद्धि की मांगे रखी गई। इस मौके पर जिले सिंह, जयपाल सिंह, छानाराम रोहिल्ला, सतनारायण, आरपी वशिष्ठ व कलीराम शर्मा मौजूद थे।
Advertisement