बाइकर्स ने महिला से छीना बैग: पलवल में पड़ोसी पकड़ने दौड़े तो चलाई गोली; नाकाबंदी के बावजूद नहीं बाए हाथ

143
Quiz banner
Advertisement

 

 

हरियाणा के पलवल में झपटमारों के हौसले बुलंद हैं। बाइकर्स ने एक महिला के हाथ से सामान का बैग छीन लिया। पास में खड़ा युवक उनको पकड़ने के लिए पीछे दौड़ा तो लुटेरों ने उस पर पिस्तौल से फायर किया और फरार हो गए। कैंप थाना पुलिस ने वारदात को लेकर अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज से पहचान के प्रयास हो रहे हैं।

सफीदों नगर पालिका चेयरमैन पद पर नामांकन से पूर्व चेयरमैन अरुणा जैन के पति राकेश जैन ने क्या कहा… देखिए लाइव…

मेडिकल स्टोर से जा रही थी घर

कैंप थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि न्यू कॉलोनी निवासी पवन गर्ग ने शिकायत में कहा कि उसका न्यू कॉलोनी चौक पर पवन मेडिकल हाल है। उसकी पत्नी प्रभा गर्ग शुक्रवार देर रात करीब 10.50 बजे मेडिकल स्टोर से घर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान बाइक पर दो युवक आए और प्रभा के हाथ से सामान से भरे बैग को लूट कर भागने लगे। इसी दौरान पड़ोसी पंकज शर्मा ने झपटमारों का पीछा किया तो उस पर फायर कर दिया।

4 दिन बाद हत्या मे बदला केस: हांसी के संदीप की मौत का मामला; पिता बोले- 2 लोगों ने मारकर आत्महत्या दिखाया

पर्स मे थे 4800 रुपए

पवन गर्ग ने बताया कि बैग में खाने के दो खाली टिफिन और पर्स था, जिसमें 4800 रुपए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि झपटमारों को पकड़ने के लिए उन्होंने नाकाबंदी भी की लेकिन आरोपी कहां गायब हो गए। पुलिस ने अज्ञात बाइकर्स के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

 

खबरें और भी हैं…

.IAMAI का कहना है कि भारत की नई साइबर नीतियां ‘भय का वातावरण विश्वास नहीं’ पैदा कर रही हैं

.

Advertisement