बहादुरगढ़ में शराब के अवैध गोदाम पर रेड: अंग्रेजी शराब और बीयर की 892 पेटियां बरामद, CM फ्लाइंग ने की कार्रवाई

195
Quiz banner
Advertisement

 

 

 

हरियाणा के बहादुरगढ़ में सीएम फ्लाइंग की टीम ने शराब के अवैध गोदाम पर रेड की और मौके से सैकड़ों शराब की पेटियां बरामद की। सिटी पुलिस ने गोदाम के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

बहादुरगढ़ में शराब के अवैध गोदाम पर रेड: अंग्रेजी शराब और बीयर की 892 पेटियां बरामद, CM फ्लाइंग ने की कार्रवाई

मुख्यमंत्री उड़न दस्ता रोहतक के उपनिरीक्षण जयभगवान को जानकारी मिली थी कि बहादुरगढ़ में बालोर रोड पर शराब ठेके से कुछ दूरी पर एक दुकान में शराब का अवैध गोदाम बनाया गया है। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने आबकारी विभाग की निरीक्षक सविता को टीम में शामिल किया और फिर दुकान पर रेड की। यह दुकान शहर के मोहल्ला जटवाड़ा निवासी नरेश की है। दुकान को खोलकर चेक किया तो इसमें महंगी ब्रांडेड शराब की पेटियों के अलावा बीयर की पेटियां भी मिलीं।

गोदाम में रखी शराब की पेटियां।

गोदाम में रखी शराब की पेटियां।

आबकारी विभाग से जानकारी ली तो पता चला कि यह पूरी तरह अवैध है। इसके बाद मौके पर शराब की पेटियों की गिनती की तो 743 पेटी अंग्रेजी शराब और 149 पेटी बीयर अलग-अलग ब्रांड की बरामद हुई। पुलिस को शराब की पेटियों को गिनने में पूरे 8 घंटे लग गए। इसके बाद सिटी पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची सिटी पुलिस ने आरोपी नरेश के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Google पिक्सेल टैबलेट यूनिवर्सल स्टाइलस सपोर्ट के साथ आएगा: डिवाइस के बारे में हम जो कुछ भी जानते हैं

.

.

Advertisement