बहादुरगढ़ में प्लास्टिक फैक्ट्री में लूट: बदमाशों ने गार्ड को बंधक बनाया, कीमती कॉइल, वायर और पार्ट्स ले गए

82
Quiz banner
Advertisement

हरियाणा में बहादुरगढ़ के गांव रोहद स्थित रि प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में लूटपाट की वारदात हो गई। दीवार फांदकर कंपनी में घुसे बदमाशों ने मारपीट कर गार्ड को बंधक बना लिया और ट्रांसफार्मर की कॉइल, कॉपर वायर, मशीनों के पार्ट्स सहित अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर गए।

आज करनाल पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह: 3 कार्यक्रमों को लेंगे हिस्सा, प्रदेश की जानता को देंगे बड़ी सौगातें

जानकारी के अनुसार, यह कंपनी रात को बंद रहती है। बीती रात करीब 11 बजे 4 चोर दीवार फांदकर कंपनी परिसर में घुस गए। गार्ड अमित को दबोच लिया और बुरी तरह से पीटा। फिर कमरे में बंद कर लिया। चोरों ने कंपनी की बिजली सप्लाई बंद कर दी और ट्रांसफार्मर खोलकर कॉइल निकाल ली। कॉपर कॉइल, तेल, फोर्क लिफ्टर का कॉपर, कॉपर केबल के बंडल, मशीनों के कीमती पार्ट्स आदि लेकर चोर भाग गए। कंपनी के इलेक्ट्रिक पैनल, सिलेंडर व मशीनों को भी नुकसान पहुंचाया गया है।

नवीन हत्याकांड की गुत्थी सुलझी: यमुनानगर के टपरियां गांव का 1 युवक गिरफ्तार; मुलाना में मिला था खून से सना शव

मैनेजर मधुसूदन का कहना है कि वारदात से कंपनी को लाखों का नुकसान हुआ है। वहीं सूचना मिलने पर आसौदा थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट, धमकी, लूटपाट आदि धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस कंपनी के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Advertisement