बहादुरगढ़ में एक्सीडेंट में दोस्तों की मौत: भापड़ोदा में हाईवा से टकराई बाइक, सांपला से घर जा रहे थे मृतक

हरियाणा के झज्जर स्थित बहादुरगढ़ के गांव भापड़ोदा में हाईवा और बाइक की टक्कर हो गई। दुर्घटना में दो दोस्तों की मौत हो गई। दोनों मृतक गांव छारा के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान 30 वर्षीय विक्रांत और 23 वर्षीय पवन के रूप में हुई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।

सौराष्ट्र को रणजी फाइनल के कगार पर खड़ा करने के लिए वासवदा पुजारा स्कूल ऑफ बैट्समैनशिप का अनुसरण करते हैं

बाइक से जा रहे थे घर
जानकारी के अनुसार दोनों दोस्त शनिवार को बाइक पर सवार होकर सांपला से अपने घर की तरफ जा रहे थे। बाइक पवन चला रहा था। भापड़ोदा में एक ढाबा के पास बाइक की टक्कर हाईवा से हो गई। हादसे में दोनों को गंभीर चोट आईं। उन्हें सांपला स्थित सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां विक्रांत को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि, पवन को PGI रोहतक रेफर कर दिया।

पवन ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
इलाज के दौरान पवन ने भी दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मांडोठी चौकी से पुलिस अस्पताल पहुंची और जांच शुरू की। हादसे के लिए हाईवा चालक को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। परिजनों के बयान पर फिलहाल हाईवा चालक पर केस दर्ज किया गया है। दोनों वाहन पुलिस ने कब्जे में ले लिए हैं।

 

खबरें और भी हैं…

.
रोहतक में रोडवेज कर्मचारियों का निर्णय: 14 को प्रदेशभर के सभी डिपो पर होगा प्रदर्शन, पे ग्रेड बढ़ाने सहित अन्य मांग

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!