हरियाणा के झज्जर स्थित बहादुरगढ़ के गांव भापड़ोदा में हाईवा और बाइक की टक्कर हो गई। दुर्घटना में दो दोस्तों की मौत हो गई। दोनों मृतक गांव छारा के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान 30 वर्षीय विक्रांत और 23 वर्षीय पवन के रूप में हुई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।
बाइक से जा रहे थे घर
जानकारी के अनुसार दोनों दोस्त शनिवार को बाइक पर सवार होकर सांपला से अपने घर की तरफ जा रहे थे। बाइक पवन चला रहा था। भापड़ोदा में एक ढाबा के पास बाइक की टक्कर हाईवा से हो गई। हादसे में दोनों को गंभीर चोट आईं। उन्हें सांपला स्थित सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां विक्रांत को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि, पवन को PGI रोहतक रेफर कर दिया।
पवन ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
इलाज के दौरान पवन ने भी दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मांडोठी चौकी से पुलिस अस्पताल पहुंची और जांच शुरू की। हादसे के लिए हाईवा चालक को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। परिजनों के बयान पर फिलहाल हाईवा चालक पर केस दर्ज किया गया है। दोनों वाहन पुलिस ने कब्जे में ले लिए हैं।