बलिंद्र हत्याकांड का मुख्य आरोपी कृष्ण कोर्ट में पेश

कोर्ट ने आरोपी को दो दिन के रिमांड पर भेजा
रिमांड अवधि में आरोपी से गहनता से की जाएगी पूछताछ: डीएसपी आशिष कुमार

एस• के • मित्तल     
सफीदों,      बलिंद्र सैनी हत्याकांड के मुख्य आरोपी कृष्ण को सफीदों पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में पुलिस ने आरोपी के 7 दिन के रिमांड की मांग की। जिस पर कोर्ट ने आरोपी को 2 दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा। सफीदों के डीएसपी आशीष कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बलिंद्र सैनी हत्याकांड के एक आरोपी कृष्ण को पुलिस ने अरेस्ट करके न्यायालय में पेश करके 2 दिन का रिमांड हासिल किया है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी कृष्ण से गहनता से पूछताछ जाएगी कि कैसे उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया, उसके पीछे उसकी क्या मंशा थी तथा कौन-कौन लोग इस कांड में शामिल हैं।
डीएसपी आशिष कुमार ने बताया कि फिलहाल एक ही आरोपी सामने आया है बाकी के नाम पूछताछ में सामने आएंगे। पुलिस में इस हत्याकांड में प्रयोग किए गए चाकू व पेचकस को बरामद कर लिया है। डीएसपी ने यह भी आशंका जाहिर की कि इस हत्याकांड में कुछ ओर लोग शामिल हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि रात करीब साढ़े 8 बजे बलिंद्र को घर से बाईक पर बैठाकर ले जाया गया। रास्ते में उनका कोई झगड़ा वगैरह हुआ है और वहीं पर इस वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने बलिंद्र के शव व बाइक को डे्रन से बरामद कर लिया है।
उन्होंने कहा कि इस सारे मामले में पुलिस ने तत्काल सारी कार्रवाई की है। परिजनों की रात में ही शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि इस मामले का रिमांड अवधि में खुलासा होने की संभावनाएं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!