बच्चों को दो बुन्द पोलियों खुराक पिला कर उपायुक्त ने किया राष्ट्रीय पल्स पोलियों कार्यक्रम का शुभांरम्भ

2
Advertisement
एस• के• मित्तल 
जीन्द,   नागरिक हस्पताल जीन्द के पी.पी सैन्टर मे उपायुक्त मोहमद इमरान राजा द्वारा पाच वर्ष तक के बच्चों को दो बुन्द पोलियों खुराक पिला कर तीन दिन तक चलने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियों कार्यक्रम का शुभांरम्भ किया गया । उपायुक्त ने सर्वप्रथम अपनी पुत्री को दो बूंद पोलियो पिलाकर इस अभियान के महत्व से अवगत करवाते हुए जनता से आहवान किया कि अपने पाच साल तक के सभी बच्चो को पोलियो को पिलाकर अपने बच्चो को इस भयानक बिमारी से बचाने का कार्य करे।
इस अवसर पर सिविल सर्जन जीन्द डाॅ• गोपाल गोयल द्वारा जिला जीन्द की जनता से अपने 0-5 साल तक के छोटे बच्चों को को पोलियों का खुराक पिलाकर स्वास्थ्य विभाग जीन्द का सहयोग करने की अपील की ताकि कोई भी बच्चा पोलियों की खुराक पीये बिना रह न पाये। उप सिविल सर्जन डाॅ• पालेराम कटारिया ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के तहत जिला जीन्द के 5 वर्ष तक के लगभग 1 लाख 39 हजार 353 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जानी है। जिसके लिए 805 पोलियो बूथ, 67 मोबाइल टीम बनाई गई है।
उक्त राष्ट्रीय अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए 193 सुपरवाईजर लगातार निगरानी करेगे। उन्होने बताया कि स्वास्थ्य टीमो द्वारा जहा आज पोलियो बूथ पर पोलियो दवाई पिलाने का कार्य किया वही आगामी दो दिनो मे घर घर जाकर उन बच्चे को पोलियों की खुराक पिलाई जायेगीं जो आज पोलियो खुराक लेने से वंचित रह गये। इस अवसर पर डाॅ• नवनीत कुमार, डाॅ• अनील कौशिक, स्वास्थ्य निरिक्षक राममेहर वर्मा, बिमला देवी, रामकुमार, अमरजीत, दिनेश कुमार, गुरनाम, औमप्रकाश, जगदीप, आरिफ मौहम्मद, सजय जुलानी व अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहें।
Advertisement