फिलिस्तीन के समर्थन वाली रैली में हमास नेता शामिल: केरल में हुए प्रोटेस्ट में वर्चुअली जुड़कर भाषण दिया; BJP ने कहा- पुलिस कहां है?

39
फिलिस्तीन के समर्थन वाली रैली में हमास नेता शामिल: केरल में हुए प्रोटेस्ट में वर्चुअली जुड़कर भाषण दिया; BJP ने कहा- पुलिस कहां है?
Advertisement

 

रैली में बुलडोजर हिंदुत्व और रंगभेदी यहूदीवाद उखाड़ फेंको के नारे लगे।

इजराइल-हमास जंग के बीच देश में फिलिस्तीन के सपोर्ट में प्रोटेस्ट हो रहे हैं। केरल के मल्लपुरम में शुक्रवार को फिलिस्तीन के सपोर्ट में हुई एक रैली में हमास नेता खालिद मशेल वर्चुअली मौजूद रहा। सॉलिडेरिटी यूथ मूवमेंट की ओर से हुई इस रैली पर बीजेपी ने एक्शन की मांग की है।

 

इस रैली में ‘बुलडोजर हिंदुत्व और रंगभेदी यहूदीवाद उखाड़ फेंको’ के नारे लगाए गए। सॉलिडेरिटी यूथ मूवमेंट, जमात-ए-इस्लामी का यूथ विंग है।

महर्षि वाल्मीकि आदि काव्य रामायण के रचियिता थे: नरेश बराड़ सफीदों में धूमधाम से मनाई गई महर्षि बाल्मीकि जयंती

खालिद मशेल पूर्व में हमास का सरगना रह चुका है।

खालिद मशेल पूर्व में हमास का सरगना रह चुका है।

बीजेपी ने रैली पर एक्शन की मांग की
बीजेपी के केरल अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने इस रैली के विरोध में ‘X’ पर पोस्ट किया। सुरेंद्रन ने लिखा कि केरल में सॉलिडेरिटी कार्यक्रम में हमास नेता खालिद मशेल का वर्चुअली भाषण देना चिंताजनक है। पिन्नराई विजयन (केरल CM) की पुलिस कहां है? फिलिस्तीन बचाओ की आड़ में वो एक आतंकवादी संगठन हमास और उसके नेताओं को ‘योद्धा’ की तरह दिखा रहे हैं, यह गलत है।

वहीं, शुक्रवार को बीजेपी ने की आलोचना की। थरुर ने फिलिस्तीन के समर्थन में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) की रैली में भाग लिया। इसे बीजेपी ने ‘हमास समर्थक’ कार्यक्रम करार दिया।

पश्चिम बंगाल की CM के निर्देश पर हुआ राशन घोटाला: भाजपा का आरोप, सुवेंदु बोले- राइस मिल मालिकों ने फर्जी अकाउंट खोले, केंद्र सरकार से पैसे लिए

कौन है खालिद मशेल?
खालिद मशेल एक स्कूल में पढ़ते हुए 1977 में मुस्लिम ब्रदरहुड में शामिल हुआ। इसके बाद में मशेल 1987 में ​​​हमास की कुवैती ब्रांच का लीडर बनाया गया। इसके बाद खालिद 1992 में हमास के पोलित ब्यूरो का फाउंडिंग मेंबर और अध्यक्ष बना। 2004 में खालिद हमास की सरगाना बन गया। खालिद के नेतृत्व में 2006 में फिलिस्तीन में चुनाव में हमास ने सबसे ज्यादा सीटें जीती और सरकार बनाई। 2017 में टर्म खत्म होने के कारण खालिद ने हमास के पोलित ब्यूरो से खुद को अलग कर लिया।

IUML की रैली में शशि थरुर शामिल
गुरुवार को कोझिकोड में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) गठबंधन के सहयोगी IUML के समर्थकों रैली निकाली। इस रैली में कांग्रेस सांसद और CWC मेंबर शशि थरुर बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए थे। थरुर के रैली में शामिल होने पर बीजेपी ने आलोचना की।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्रन ने कहा कि इस जंग का इस्तेमाल राज्य में सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाए कि IUML की रैली ‘हमास समर्थक’ थी और पूरे कार्यक्रम में भारत विरोधी नारे लगाए गए।

ये खबर भी पढ़ें…

हमास के हमले को थरूर ने आतंकी हमला बताया:मुस्लिम संस्था ने फिलिस्तीन के समर्थन से जुड़े कार्यक्रम से हटाया, ये 30 अक्टूबर को होगा

केरल के मुस्लिम संगठन महल एम्पावरमेंट मिशन (MEM) ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर को फिलिस्तीन के समर्थन में होने वाले एक कार्यक्रम के गेस्ट लिस्ट से हटा दिया। यह कार्यक्रम 30 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम में होना है। पूरी खबर पढ़िए…

इजराइल ने तीसरे दिन गाजा में घुसकर हमले किए:UN में जंग रोकने का प्रस्ताव पास; भारत सहित 45 देशों ने वोटिंग नहीं की

8 पूर्व नौसैनिकों को फांसी देने का मामला: कतर की अदालत के फैसले की कॉपी भारत को अभी तक नहीं मिली

इजराइल-हमास के बीच 22 दिन से जंग जारी है। UN की जनरल एसेंबली में शुक्रवार (27 अक्टूबर) रात 2 बजे (भारतीय समयानुसार) इजराइल-हमास जंग रोकने का प्रस्ताव पास हुआ। प्रस्ताव के पक्ष में 120 वोट पड़े वहीं विपक्ष में 14 देशों ने वोटिंग की। जबकि भारत सहित 45 देशों ने वोट नहीं किया। अमेरिका और इजराइल ने इस प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

 

खबरें और भी हैं…

.
DSP जियाउल हक हत्याकांड…CBI जांच रिपोर्ट से कोर्ट संतुष्ट नहीं!: दो प्वाइंट जहां राजा के खिलाफ जांच में झोल; कॉल डिटेल में छिपे राज

.

Advertisement