फरीदाबाद में पति-पत्नी ने जहर खाकर किया सुसाइड: 2015 में हुई थी शादी; दोनों में रहता था मनमुटाव, चाचा ने पाला-पोषा था

60
फरीदाबाद में पति-पत्नी ने जहर खाकर किया सुसाइड: 2015 में हुई थी शादी; दोनों में रहता था मनमुटाव, चाचा ने पाला-पोषा था
Advertisement

 

फरीदाबाद के नवादा के रहने वाले अरूण की शादी वर्ष 2015 में श्ीतल से हुई थी। दोनों में मनमुटाव रहता था। रात को दोनों ने जहर खा लिया।

राशिद कालिया को STF ने एनकाउंटर में मार गिराया: सीने में लगी गोली, कानुपर में बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्या में वांटेड था

हरियाणा के फरीदाबाद में बड़ी दर्दनाक घटना सामने आयी है। नवादा गांव में पति-पत्नी ने रात को कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों की आज इलाज के दौरान अलग-अलग अस्पतालों में मौत हो गई। दोनों की शादी को करीब आठ साल हो चुके थे और इनमें मनमुटाव रहता था। घटना को लेकर पुलिस छानबीन में लगी है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया है।

 

नवादा के रहने वाले मनवीर ने बताया कि अरुण और शीतल की शादी

.नवोदय एंट्रेस में टॉपर था 16 साल का आतंकी: कुलगाम एनकाउंटर में 4 आतंकियों के साथ मारा गया; टारगेट किलिंग में शामिल रहा

.

Advertisement