फरीदकोट GRP ने पकड़ा बदमाश: देसी कट्‌टा और 3 जिंदा कारतूस बरामद; मोगा रेलवे स्टेशन पर घूम रहा था

56
App Install Banner
Advertisement

 

पंजाब के मोगा रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध हालत में घूम रहे एक व्यक्ति को GRP थाना फरीदकोट पुलिस ने पकड़ लिया। तलाशी में आरोपी के पास से एक 303 बोर का देसी कट्‌टा व 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी को फरीदकोट अदालत में पेश कर GRP पुलिस ने दो दिन की रिमांड हासिल की है।

एआई चिप्स की मजबूत मांग के कारण माइक्रोन ने तीसरी तिमाही के राजस्व अनुमान को पार कर लिया – न्यूज18

GRP एसपी बलराम राणा ने फरीदकोट GRP थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान अमरोक सिंह निवासी हरियाणा पलवल के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मोगा रेलवे स्टेशन पर घूमते हुए आरोपी की भूमिका संदिग्ध दिखाई देने पर पकड़ा गया। चेकिंग के दौरान देसी कट्‌टा व जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

कानून व्यवस्था बनाने को GRP की मदद करें लोग
उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड हासिल की गई है ताकि यह पता चल सके कि आरोपी स्टेशन पर हथियार के साथ क्यों घूम रहा था। वह मोगा में किस मकसद से आया था। उन्होंने कहा कि जीआरपी लोगों की सुरक्षा के लिए काम कर रही है। ऐसे में लोग जीआरपी की मदद करें, जिससे कानून-व्यवस्था को बनाए रखा जा सके।

 

खबरें और भी हैं…

.

अमेरिका चीन को एआई चिप निर्यात पर नए प्रतिबंधों पर विचार कर रहा है, टेक शेयरों की प्रतिक्रिया – न्यूज18
.

Advertisement