फतेहाबाद में 2 युवकों को चाकू घोंपा: मीट मार्केट में एक की कमर व टांग और दूसरे के हाथ पर किया वार

177
Advertisement

 

हरियाणा के फतेहाबाद में बीती रात मीट मार्केट में 2 युवकों पर चाकू से हमला किया गया। युवक मोहित की पीठ,कमर और टांग पर, वहीं दूसरे युवक विशाल के हाथ में चाकू लगा है। दोनों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वारदात का कारण पुराना विवाद बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।

आज हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग: CM की अध्यक्षता में होगी बैठक; साइबर सिटी, आत्म निर्भर कपड़ा नीति को मिल सकती मंजूरी

फतेहाबाद के अस्पताल में उपचाराधीन मातूराम कॉलोनी निवासी मोहित (16) गुरु नानक पुरा निवासी विशाल (18) ने बताया कि वे सामान लेने के लिए बाजार निकले थे। गुरुवार को देर रात को मीट मार्केट के पास से गुजर रहे थे। इस दौरान वहां पर पहले से खड़े शिवा गोविंदा, सनी, सुंदर, गौरव, चिराग, बच्ची, सालू आदि ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। उन्होंने शोर मचाया तो युवक वहां से भाग निकले।

आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं शहर थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि मामले की सूचना उनको मिली है और मामले में जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ शिकायतकर्ता के बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

PUBG मोबाइल वैकल्पिक BGMI भारत में प्रतिबंधित? कंपनी का जवाब

खबरें और भी हैं…

.

.

Advertisement