प्लाट को लेकर हुए झगड़ा, तीन घायल, दो महिलाओं सहित 8 पर केस दर्ज

137
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,    गांव रत्ता खेड़ा में प्लाट को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़े में एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें शहर के नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां से घायलों को पीजीआई रेफर कर दिया गया है। सदर थाना पुलिस ने घायल युवक के बयान पर दूसरे पक्ष की दो महिलाओं सहित 8 पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
गांव रत्ता खेड़ा निवासी दीपक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका गांव में पुश्तैनी घर है और प्लाट को लेकर उनका झगड़ा चल रहा है। दीपक के अनुसार उसकी माता रानी व उसके पिता रामफल के साथ वह प्लाट में गए तो वहां पर उसके परिवार के कुछ लोग नीम खोद रहे थे। जब उन्होंने मना किया तो सूर्य प्रकाश व दिनेश ने उनके ऊपर हमला बोल दिया और ईंटे मारने लगे। उसके बाद वहां पर परिवार का ही मुकेश, विजय, नीरज, मनीषा, गीता व सुल्तान ने आकर लाठी-डंडों से उनपर हमला कर दिया। शोर मचाने पर उनके रिश्तेदार सोनीपत के बिघलान निवासी संजय ने पहुंचकर उन्हें छुड़वाया।
दीपक ने बताया कि उसके पिता रामफल व उसे गंभीर चोटें आई। उसकी मां रानी को सफीदों के नागरिक अस्पताल से छुट्टी देने के बाद उन दोनों को चिकित्सकों ने रोहतक के पीजीआई रेफर कर दिया। पुलिस ने दीपक के बयान पर सूर्य प्रकाश, मुकेश, विजय, नीरज, दिनेश, मनीषा ,गीता व सुल्तान पर मामला दर्ज की जांच शुरू कर दी।
Advertisement