प्रधान पद के लिए 3, सचिव व सहसचिव के लिए 2-2 प्रत्याशी रहे मैदान में

97
Advertisement

सफीदों बार एसोसिएशन का चुनाव 16 को 

 

 

एस• के• मित्तल   

सफीदों, सफीदों बार एसोसिएशन के चुनावों को लेकर नामांकन उठाने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है तथा चुनाव अधिकारी द्वारा उम्मीदवारों की फाईनल लिस्ट जारी कर दी गई है। चुनाव अधिकारी एडवोकेट मनजीत पाल बैरागी ने बताया कि उम्मीदवारों द्वारा नामांकन उठाने की कार्रवाई पूरी हो चुकी है।

अंबाला में बड़े-बड़े सपने दिखा लाखों हड़पे: पीड़िता बोली-उन्हें बंधक बना कर रखा जाता था; डंडे से करते थे पिटाई

इस चुनाव में प्रधान पद के 2, सचिव व सहसचिव के 1-1 प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन वापिस ले लिए है। नामांकन उठाने के बाद प्रधान पद के लिए चुनावी मैदान में एडवोकेट गुरजंट सिंह, एडवोकेट राजेश शर्मा, एडवोकेट दलशेर कुंडू रह गए है, जबकि एडवोकेट राजकुमार सैनी व एडवोकेट रमनपाल ने अपने-अपने नामांकन वापिस ले लिए हैं। सचिव पद के लिए एडवोकेट रणजीत सिंह वशिष्ठ व एडवोकेट एडवोकेट अशोक कुमार में आमने-सामने की टक्कर होगी।

OnePlus ने Keychron की मदद से अपना पहला मैकेनिकल कीबोर्ड लॉन्च किया: सभी विवरण

इस पद के लिए तीसरे उम्मीदवार एडवोकेट सुधीर नायक ने अपना नामांकन उठा लिया है। वहीं सह सचिव पद के लिए अबएडवोकेट नवीन सैनी व एडवोकेट विनय कुमार के बीच सीधी टक्कर रहेगी। इस पद के लिए एडवोकेट सत्येंद्र ने अपना नामांकन वापिस ले लिया है। मनजीत पाल बैरागी ने बताया कि आगामी 16 दिसंबर को सुबह साढ़े 7 बजे से सांय साढ़े 4 बजे तक वोटिंग होगी। सांय 5 बजे मतगणना करके चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।

करनाल का गोल्डन ब्वॉय गोल्ड की और अग्रसर: नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में अनीश का दबदबा बरकरार, 9 को फाइनल मुकाबला

उन्होंने यह भी बताया कि उपप्रधान के लिए केवल एडवोकेट सुनील कुमार का नामांकन प्राप्त हुआ था। इस प्रकार से वे सर्वसम्मति से बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बन गए हैं।

Advertisement