सफीदों बार एसोसिएशन का चुनाव
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों बार एसोसिएशन के चुनावों को लेकर शनिवार को नामांकन दाखिल करने का कार्य संपन्न हो चुका है। इस चुनाव के अधिकारी एडवोकेट मनजीत पाल बैरागी ने बताया कि शनिवार को नामांकन भरने के आखिरी दिन प्रधान पद के लिए 5 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
सफीदों, सफीदों बार एसोसिएशन के चुनावों को लेकर शनिवार को नामांकन दाखिल करने का कार्य संपन्न हो चुका है। इस चुनाव के अधिकारी एडवोकेट मनजीत पाल बैरागी ने बताया कि शनिवार को नामांकन भरने के आखिरी दिन प्रधान पद के लिए 5 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
इनमें एडवोकेट गुरजंट सिंह, एडवोकेट राजेश शर्मा, एडवोकेट दलशेर कुंडू, एडवोकेट राजकुमार सैनी व एडवोकेट रमनपाल ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए हैं। उपप्रधान के लिए केवल एडवोकेट सुनील कुमार का आवेदन प्राप्त हुआ है। इस प्रकार से वे सर्वसम्मति से बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बन गए हैं। उन्होंने बताया कि सचिव पद के लिए एडवोकेट रणजीत सिंह वशिष्ठ, एडवोकेट सुधीर नायक व एडवोकेट अशोक कुमार तथा सह सचिव पद के लिए एडवोकेट नवीन सैनी, एडवोकेट विनय कुमार और एडवोकेट सत्येंद्र के नामांकन प्राप्त हुए हैं।
मनजीत पाल बैरागी ने बताया कि 4 दिसंबर को सुबह 10 बजे से सांय साढ़े 4 बजे तक प्राप्त हुए नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 5 दिसंबर को दोपहर 1 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। 5 दिसंबर को ही सांय 3 बजे उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। 16 दिसंबर को सुबह साढ़े 7 बजे से सांय साढ़े 4 बजे तक वोटिंग होगी। सांय 5 बजे मतगणना करके चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।