पौधारोपण करके संभाला प्रिंसिपल का कार्यभार

109
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,       सफीदों में वीरवार को एक प्राध्यापिका व प्राध्यापकों ने प्रमोशन के बाद प्रिंसिपल का कार्यभार संभाला है। जिनका स्कूल में पहुंचकर ग्रामीण व अन्य अध्यापकों द्वारा स्वागत किया गया। पूर्व में खंड शिक्षा अधिकारी रहे डा. नरेश वर्मा की धर्मपत्नी सुनीता वर्मा ने अपनी प्रमोशन के बाद गांव करसिंधू में पौधारोपण करके कार्यभार संभाला लिया।
इससे पहले गांव रत्ताखेड़ा के स्कूल में राजनीतिक विज्ञान की प्राध्यापिका के पद पर कार्यरत थी। वहीं गांव हाट में हिंदी के प्राध्यापक रहे बलजीत लांबा ने राजकीय कन्या स्कूल में प्रिंसिपल व गांव अरडाना के स्कूल में कार्यरत प्राध्यापक असल सिंह राणा ने मुआना के ब्वाय स्कूल में प्रिंसिपल का कार्यभार संभाला है।
Advertisement