पेपरलीक से पास हुए 14 ट्रेनी-SI को लोगों ने पीटा: कोर्ट में पेश करने लेकर आई थी एसओजी; 6 दिन की रिमांड पर भेजा – Jaipur News

2
पेपरलीक से पास हुए 14 ट्रेनी-SI को लोगों ने पीटा:  कोर्ट में पेश करने लेकर आई थी एसओजी; 6 दिन की रिमांड पर भेजा - Jaipur News
Advertisement

 

एसआई पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हुए 14 ट्रेनी एसआई को आज एसओजी (स्पेशल ऑरेशन ग्रुप ) कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान कुछ लोगों ने आरोपियों को पीट दिया। कोर्ट ने सभी 14 ट्रेनी एसआई को 6 दिन की रिमांड पर एसओजी को सौंप दिया।

 

छत्तीसगढ़ में BJP नेता की अगवा कर हत्या: नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से वारकर मार डाला, JCB में लगाई आग; 5 दिन में दूसरी वारदात – Chhattisgarh News

एसओजी को 29 फरवरी को गिरफ्तार JEN भर्ती पेपर लीक के मास्टरमाइंड जगदीश विश्नोई (41) से हुई पूछताछ के बाद कई चौंकाने वाली जानकारी मिली थी। उसी के आधार पर SOG ने यह कार्रवाई की थी। जगदीश ने एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में भी तमाम कैंडिडेट्स को पेपर उपलब्ध कराए थे।

.भाजपा का नया कैंपेन ‘मैं हूं मोदी का परिवार’ लॉन्च: लालू के बयान के जवाब में कहा- भ्रष्टाचारी समझ लें, देश का जन-जन मोदी का परिवार

.

Advertisement