Advertisement
दर्जनों लोग अनेक दलों को छोड़कर भाजपा में हुए शामिल
जीवन के हर मोड़ पर सफीदों की जनता ने साथ दिया: बचन सिंह आर्य
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों से भाजपा प्रत्याशी रहे पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने उपमंडल के पिल्लूखेड़ा व कालवा गांव का तुफानी दौरा किया। इस दौरे के दौरान ग्रामीणों ने बचन सिंह आर्य का फूलों की मालाएं व पगडिय़ां पहनाकर जोरदार अभिनंदन किया। बचन सिंह आर्य ने दोनों स्थानों पर जबरदस्त जनसंपर्क अभियान चलाया और ग्रामीणों की समस्याओं को जाना। इस मौके पर दर्जनों ग्रामीणों ने अनेक दलों को छोड़कर पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य के नेतृत्व म्में भाजपा का दामन थामा।
अपने संबोधन में बचन सिंह आर्य ने कहा कि पिछले 30 सालों में वे सक्रिय राजनीति में रहकर सफीदों इलाके की सेवा करने का काम किया है तथा आगे भी वे इसी प्रकार से जनता की सेवा में सदैव लगे रहेंगे। इन तीस सालों में उन्होंने अनेक चुनाव जीत और हारे। जीत और हार जीवन का एक हिस्सा है। जीवन के हर मोड़ पर सफीदों क्षेत्र की जनता ने उनका साथ दिया और सदैव मुझे आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। बेशक वे आज विधानसभा में नहीं है लेकिन फिर भी प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से इस इलाके को खुशहाली व तरक्की के लिए वे दिन-रात कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सफीदों विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं है।
बिजली, पानी, सड़कों समेत अनेक सुविधाएं जनता तक पहुंचाई जा रही है। सरकार ने दर्जनों ऐसी योजनाएं चलाई हैं जिनकों प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों में अब चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है, लोगों को घर पर बैठे वे सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। हरियाणा कन्यादान योजना, अन्तोदय परिवार उत्थान योजना हरियाणा, युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना, आपकी बेटी हमारी बेटी योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, आत्मननिर्भर हरियाणा ऋण योजना, कृषि यंत्र अनुदान योजना, सक्षम हरियाणा योजना, महिला समृद्धि योजना, सोलर इन्वर्टर चार्जर स्कीम, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना, पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना, भावांतर भरपाई योजना, फ्री लैपटॉप योजना, विकलांग पेंशन योजना व ई-कर्मा योजना का लाभ जनता प्राप्त कर रही है।
उन्होंने कहा कि मनोहर लाल सरकार की योजनाओं की तारीफ पूरे भारत में हो रही है तथा अनेक राज्य हरियाणा सरकार की योजनाओं का अनुशरण कर रही है। इस मौके पर विनोद कुंडू पिल्लूखेड़ा, पूर्व सरपंच तेज सिंह नेहरा पिल्लूखेड़ा, बुध सिंह देसवाल पिल्लूखेड़ा, नरेंद्र शर्मा कालवा, बिंटू यादव पिल्लूखेड़ा, सरपंच मोहन सिंह कालवा, गोवर्धन शर्मा गांगोली, सतबीर कुंडू कालवा, सुरेंद्र कुंडू कालवा, कालाराम कुंडू कालवा, नरेश कुंडू कालवा, सुबे सिंह कालवा, सतपाल कुंडू कालवा, मुकेश कुंडू कालवा, सतबीर कुंडू कालवा व बलकार कुंडू कालवा सहित अनेक गण्यमान्य लोग मौजूद थे।
Advertisement