एस• के• मित्तल
जींद, पुलिस प्रेजेंस डे के मौके पर डिटेक्टिव स्टाफ जींद ने 32 बोर असला सहित एक युवक को नई अनाज मंडी जींद से काबू करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी की पहचान गांव गंगेसर जिला सोनीपत के तौर पर की गई है। मामले पर जानकारी देते हुए डिटेक्टिव स्टाफ जींद इंचार्ज बिजेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी टीम पुलिस प्रेजेंस डे के मौके पर देवीलाल चौक जींद पर मौजूद थी कि मुख्य सिपाही राजेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि आशीष वासी गांव गंगेसर जिला सोनीपत नई अनाज मंडी जींद के पास अवैध असला सहित खड़ा है। पुलिस ने देरी ना करते हुए तुरंत मौके पर पहुंचकर बताए अनुसार खड़े एक व्यक्ति को काबू कर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम आशीष वासी गंगेसर जिला सोनीपत बताया।
यह भी देखें:-
बिजली बोर्ड की लापरवाही… हाई पावर वोल्टेज का पोल लगाया गलत… हो सकता है बड़ा हादसा… देखें लाइव रिपोर्ट…
तलाशी लेने पर उसकी जेब से 32 बोर का असला बरामद किया गया। मौके पर असला की मैगजीन खोल कर चेक किया तो वह खाली पाई गई। आरोपी से असला के लाइसेंस बारे पूछा गया तो वह लाइसेंस पेश नहीं कर सका। आरोपी आशीष के खिलाफ थाना शहर जींद में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
YouTube पर यह भी देखें:-