गोली मारकर हत्या मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

आरोपी का लिया 1 दिन का पुलिस रिमांड

एस• के• मित्तल
जींद, उचाना के रजवाहा रोड पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के मामले में जींद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सचिन वासी खरक भूरा के रूप में की गई है। जिसे अदालत में पेश कर 1 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। गौरतलब है कि 2 फरवरी 2022 को अमरजीत वासी चैनत, जिला हिसार ने उचाना थाना में बयान दर्ज करवाकर कहा कि वह अपनी बुआ के घर उचाना कला में आया हुआ था और वह अपनी बुआ के लड़के सोमबीर के साथ बुलेट मोटरसाइकिल लेकर करीब 11:00 बजे नाई की दुकान में बाल कटवाने जा रहे था। जब वे रजवाहा रोड देवा कॉलोनी पहुंचे तो सोमबीर के पास किसी का फोन आया जो सोमबीर के कहने पर उसने मोटरसाइकिल सड़क के किनारे रोक दी। तभी एक स्प्लेंडर बाइक पर तीन लड़कों ने उचाना मंडी की तरफ से आकर उनका रास्ता रोक लिया। सोनू वासी खापड़ व रोहित ने अपने हाथ में लिए हुए पिस्तौल से सोमबीर पर फायर कर दिया। सोमबीर की छाती में गोली लगने की वजह से वह वहीं गिर गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसने बताया कि तीनों का सोमबीर के साथ पहले भी झगड़ा हुआ था उस समय उनका राजीनामा हो गया था जो इसी रंजिश के चलते तीनों लड़कों ने शुभम उर्फ कालू, सुनील उर्फ भूरा वासी उचाना कला व अन्य की योजना अनुसार सोमबीर पर गोलियां चलाई जिस पर थाना उचाना में हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा जांच शुरू की गई। मामले पर जानकारी देते हुए थाना उचाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने सोमबीर वासी उचाना कला की गोली मारकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे साजिश कर्ता एक आरोपी सचिन वासी खरक भूरा को गिरफ्तार किया है। सचिन वासी खरक भूरा ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि सोनू वासी खापड के साथ उसकी दोस्ती है करीब 3-4 महीने पहले सोनू के भाई मोनू के साथ सोमबीर का झगड़ा हुआ था। जिनका उचाना थाना में मुकदमा चल रहा था उसके बाद पंचायती तौर पर उनका समझौता हो गया था। पर लड़ाई झगड़े में मोनू को लगी चोटों का बदला लेने के लिए सोनू, मोनू, सुनील उर्फ भूरा, रोहित, शुभम उर्फ कालू व आकाश उर्फ बारु ने मिलकर सोमबीर की हत्या करने की योजना बनाई व सोनू ने अपने दोस्त की मदद से उत्तर प्रदेश से असला खरीदा था।
यह भी देखें:-
आरोपी सोनू वासी गांव खाप्पड़, शुभम उर्फ कालू वासी उचाना कलां व सुनील उर्फ भूरा को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर दो पिस्तौल व एक बाइक बरामद कर चुकी है। उन्होंने बताया कि शुभम बाइक चला रहा था जिस समय बाइक पर सवार सोनू व रोहित द्वारा सोमबीर पर गोलियां चलाई गई व सुनील उर्फ भूरा व सचिन भी हत्या की साजिश रचने में शामिल था। आरोपी सचिन को अदालत में पेश कर 1 दिन का रिमांड हासिल किया गया और पूछताछ जारी है ताकि उसकी मदद से अन्य आरोपियों को जल्द काबू किया जा सके।
YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *