पुत्र व पुत्रवधु द्वारा तंग करने व गली गलोच करने के मामले का सीएलजी द्वारा कराया गया समाधान

 

एस• के • मित्तल।
जींद, श्याम लाल वासी चंद्रलॉक कॉलोनी जींद द्वारा अपने बेटे व पुत्र वधू के विरुद्ध गली गलोच, मारपीट व मकान खाली न करने के बारे 13 जुन को पुलिस में शिकायत देकर कहा कि उसका बेटा व बहु उसके कहने से बाहर हैं। वे दोनों उसे उसके साथ गाली गलौच करते हैं। उसकी शादीशुदा लड़कियों के साथ भी घर आने पर गाली गलौज व बुरा बर्ताव रखते हैं जिसके चलते उन्हें अपनी संपत्ति से बेदखल किया हुआ है

अंबाला में हॉट स्पॉट बिल्डिंग का होगा सर्वे: परशुराम कॉलोनी की घटना के बाद प्रशासन ने उठाया कदम; 2 विभागों की टीम करेगी जांच

जो उसकी सहमति के बिना उसके मकान में रह रहे हैं। जिसकी शिकायत पर जांच का मामला पुलिस अधीक्षक जींद श्री नरेंद्र बिजारनिया के आदेशानुसार सीएलजी को सौंपा गया। सीएलजी के सदस्यों ने बेटे–बहु को अपने पिता के साथ दुर्व्यवहार करने बारे शिकायत को लेकर बातचीत के लिए दोनों पक्षों को बुला कर समझाया। उसके बेटे द्वारा कुछ समय मांगा गया जिसके बाद मकान खाली करने को कहा जो बेटे नें मकान खाली कर दिया है। दोनों को आपसी मन मुटाव समाप्त करने व शान्ति से रहने के लिए समझाया गया। पिता श्यामलाल द्वारा संतुष्टि जाहिर करते हुए अपनी शिकायत वापिस लेने की बात कही गई। जिस दौरान पीसी जैन कॉर्डिनेटर, एससी पाहवा कॉर्डिनेटर, बीएम पंवार सदस्य सीएलजी, एसपीओ बबली व सीएलजी इंचार्ज एएसआई बलवंत सिंह मौजूद रहे।

माता के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं को मिलती है खुशी : मीना शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!