पालिका ने अग्रवाल धर्मशाला की दीवार को बना दिया कुड़ादान

137
Advertisement
एस• के• मित्तल 

सफीदों,         सफीदों नगरपालिका सफाई कर्मियों के द्वारा नगर की रेलवे रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला की साईड वाली दीवार को कुडे का डंप हाऊस बना दिया है। गौरतलब है कि नगर के रेलवे रोड़ पर अग्रवाल धर्मशाला बनी हुई है और इसके साईड में गैस एजेंसी गोदाम की ओर रोड जाता है। इस रोड पर लगने वाली धर्मशाला की दीवार के नीचे कूड़े के ढेर लगे हुए है जिसकी सूध लेने वाला कोई नहीं है।

यहां पर लगने वाले कूड़े के ढेर क्षेत्रवासियों व आवाजाही करने वालों के लिए मुसीबत बन गया है। पिछले काफी समय से कूड़ा नहीं उठाए जाने के कारण समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। दुर्गंध से बचने के लिए लोग सांस रोककर यहां से गुजरते हैं। पालिका को बार-बार सूचित करने के बाद इस कूड़े को उठा दिया जाता है लेकिन स्थिति फिर से जस की तस बन जाती है। पालिका के सफाई कर्मी आसपास के रिहायसी इलाकों से रिक्सा में इक्कठा किया गया कूड़ा भी यहां पर ड़ाल देते हैं और कुछ दिनों में यहां पर कूड़े का बड़ा ढेर व्याप्त हो जाता है। कई बार तो इस कूड़े के ढेर को नष्ट करने के लिए इसमें आग लगा दी जाती है।
जिसके कारण आसपास का वातारण पूरी तरह से प्रदूषित हो जाता है। कूड़े के ढेर में बेसहारा पशु मुंह मारते हैं और वे कूड़ा खाकर बीमार होते हैं। बता दें कि यह एक व्यस्तम मार्ग है और यह रास्ता कई गांवों व पानीपत रोड से सफीदों नगर को जोड़ता है। यहां से निकलने वाले लोगों को भारी दुर्गंध का सामना करना पड़ता है। अग्रवाल धर्मशाला के प्रधान शिवचरण कंसल ने बताया कि पिछले काफी समय से पालिका सफाई कर्मियों ने धर्मशाला की दीवार को गंदगीखाना बना दिया है और वे बार-बार शिकायतें करके इस कूड़े को उठवाते हैं और फिर से यहीं स्थिति पैदा हो जाती है।
पालिका के सफाई कर्मी इधर-उधर से उठाए हुए कूड़े की भरी हुई रिक्सा यहां पर खाली करते हैं। सफाई कर्मियों ने इस स्थान को कूडे का डंप हाऊस बना दिया है। उन्होंने पालिका प्रशासन से मांग की कि इस स्थान से कुडा हटवाकर समस्या से निजात दिलवाई जाए।
Advertisement