निजी स्थान पर नहीं रखी जाएंगी ईवीएम मशीनें: रिटर्निंग अधिकारी सत्यवान मान
पोलिंग पार्टियां आदर्श आचार संहिता की पालना करें: चुनाव पर्यवेक्षक पंकज यादव
एस• के• मित्तल
सफीदों, नगरपालिका सफीदों के आम चुनावों को लेकर रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सत्यवान मान ने वीरवार को नगर के सरला देवी कालेज में चुनावी प्रक्रिया में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों की फाईनल रिहर्सल ली। निर्वाचन अधिकारी सत्यवान मान ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग हरियाणा द्वारा पीठासीन अधिकारियों के कार्यों को लेकर हैंडबुक तैयार की गई है। मतदान से पहले सभी पीठासीन अधिकारी इस हैंडबुक का अच्छी तरह अध्ययन करें। इसके साथ ही मतदान से पहले आपको किट में तीन तरह की सामग्री मिलेगी जिसमें पहली में बूथ से संबंधित मतदाता सूची व अन्य दूसरी में चुनाव संबंधी फार्म तथा तीसरी जनरल आइटम्स कार्बन पेपर व स्टैंप पैड आदि होंगे।
सफीदों, नगरपालिका सफीदों के आम चुनावों को लेकर रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सत्यवान मान ने वीरवार को नगर के सरला देवी कालेज में चुनावी प्रक्रिया में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों की फाईनल रिहर्सल ली। निर्वाचन अधिकारी सत्यवान मान ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग हरियाणा द्वारा पीठासीन अधिकारियों के कार्यों को लेकर हैंडबुक तैयार की गई है। मतदान से पहले सभी पीठासीन अधिकारी इस हैंडबुक का अच्छी तरह अध्ययन करें। इसके साथ ही मतदान से पहले आपको किट में तीन तरह की सामग्री मिलेगी जिसमें पहली में बूथ से संबंधित मतदाता सूची व अन्य दूसरी में चुनाव संबंधी फार्म तथा तीसरी जनरल आइटम्स कार्बन पेपर व स्टैंप पैड आदि होंगे।
मतदान प्रक्रिया के दौरान मतदान की गोपनीयता भंग नहीं होनी चाहिए। पोलिग पार्टियों को मिलने वाली ईवीएम मशीन किसी भी हालत में निजी स्थान पर नहीं रखी जाएंगी। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि मतदान के दिन मतदान केन्द्र पर दो ईवीएम मशीनें रखी जाएंगी एक मशीन प्रधान पद के लिए तथा दूसरी पार्षद पद के लिए रखी जाएगी। प्रधान पद का मत डालने के बाद पार्षद पद का मत डाला जाएगा। उन्होंने बताया कि सबसे पहले पोलिग एजेंटों की उपस्थिति में मोक पोल अवश्य कराएं, अगर पोलिग एजेंट समय पर न पहुंचे तो सुपरवाइजर व केंद्र पर पहुंचे मतदाता की उपस्थिति में अवश्य कराया जाएं। चुनाव के लिए आपको ईवीएम की कंट्रोलिग व बैलेट यूनिट मिलेंगी, अगर मतदान के दौरान किसी मशीन में खराबी आती है तो दोनों मशीन बदली जाएंगी। नई मशीन से भी मतदान आरंभ करने से पहले मोक पोल अवश्य कराएं। ट्रेनिंग के दौरान बताया कि 19 जून को मतदान सुबह सात बजे से सांय छह बजे तक होगा। पीठासीन अधिकारी मतदान शुरू होने के समय से एक घंटा पहले मॉक पोल जरूर करें। मॉक पोल की प्रक्रिया के बाद रिजल्ट क्लीयर क्रमांक पोल की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही निर्धारित समय पर मतदान करवाएं। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान महिला व पुरूषों की संख्या भी साथ-साथ अंकित करते जाए ताकि प्रति दो घंटा में दी जाने वाली रिपोर्ट में यह बताने में सुविधा हो कि कितने महिला व पुरूष मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है।
थाने से चंद कदम की दूरी पर स्नैचिंग: बहादुरगढ़ में कंपनी कर्मचारी को लूटा; स्कूटी पर सवार थे दो बदमाश
उन्होंने कहा कि सभी पोलिंग पार्टियों को आदर्श आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए और कहा कि अगर कोई प्रत्याशी या चुनावी डयूटीरत अधिकारी एवं कर्मचारी आचार संहिता का पालन नहीं करेगा तो हरियाणा चुनाव आयोग के निर्देशानुसार उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रिटर्निग अधिकारी सत्यवान मान ने चुनावी पर्यवेक्षक को भरोसा दिलाया कि नगर पालिका चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होंगे, आमजन प्रशासन का पूरा सहयोग करें तथा जो भी चुनाव आयोग की हिदायतें होंगी उनका पालन किया जाएगा। रिटर्निग अधिकारी एवं एसडीएम सत्यवान मान ने बताया कि सफीदों नगरपालिका के आम चुनाव 19 जून को प्रात: 7 बजे से सांय 6 बजे तक करवाए जाएंगे। मतों की गिनती 22 जून को प्रात: 8 बजे शुरू की जाएगी तथा उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे। अगर 19 जून को किसी कारणवश किसी मतदान केन्द्र पर रूकावट आती है तो उस मतदान केन्द्र का चुनाव 21 जून को पुन: करवाया जाएगा। उन्होंने सभी मतदाताओं का आह्वान किया कि वे बिना किसी प्रलोभन व डर के निर्भय होकर मतदान करें। उन्होंने मतदाताओं से मत डालने के लिए चुनाव आयोग द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र साथ लाने का आह्वान किया।
उन्होंने पोलिंग पार्टियों का आह्वान किया कि अगर किसी मतदाता के पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो मतदाता अपने साथ फोटोयुक्त ड्राईविंग लाईसेंस, पेन कार्ड, राशनकार्ड, बैंक, डाकघर की पासबुक, केन्द्रीय कर्मचारी एवं राज्य कर्मचारी एवं कंपनी में कार्य करने वाले कर्मियों को फोटोयुक्त पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मनरेगा कार्ड, पेंशन धारक फोटोयुक्त पेंशन कार्ड, डीड या फोटोयुक्त रजिस्टरी, विकलांगता फोटोयुक्त प्रमाण पत्र, आर्मस लाईसेंस, एक्स सर्विसमैन पहचान पत्र, हैल्थ इंश्योरेंश स्कीम द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, पासपोर्ट आदि फोटोयुक्त पहचान दिखाकर अपने मतदान का प्रयोग कर सकते हैं। इस मौके पर नायब तहसीलदार रामपाल शर्मा, नायब तहसीलदार खेमचंद, एक्सईएन पुनित राय, एसडीओ विजेंद्र बुरा, मार्किट कमेटी सख्चिव जगजीत कादियान व पालिका सचिव नितिन वत्स विशेष रूप से मौजूद थे।