बच्चे को सरकारी अस्पताल में लाया गया।
हरियाणा के पानीपत में एक सरकारी स्कूल में 8वीं कक्षा के छात्र को स्कूल में टीचर द्वारा जमकर पीटने का मामला सामने आया है। आरोप है कि बच्चे ने बाहरी लोगों के खटखटाने पर स्कूल का मुख्य गेट खोल दिया था। बच्चा वॉशरूम गया तो, टीचर वहीं पहुंच गया और उसकी पिटाई कर दी। पिटाई भी इस कद्र कर दी कि बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल लाना पड़ा। बच्चे के परिजनों ने अध्यापक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का मांग की है।
रेवाड़ी में लगी सावन की झड़ी: लगातार तीसरे दिन बारिश; सुबह 5 बजे से तेज बारिश जारी, जगह-जगह जलभराव
बच्चे के पिता ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को शिकायत देनी है या नहीं वे इस बारे में सोचेंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल वे मास्टर जय भगवान की शिकायत स्कूल के प्रिंसिपल से करेंगे और सख्त कार्रवाई करने की मांग करेंगे। बता दें कि काबड़ी गांव का ये सरकारी स्कूल सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में शामिल है।
पिटाई से पसलियां टूटने के आरोप
मिली जानकारी के अनुसार जिले के काबड़ी गांव स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक टीचर ने वंश नाम के बच्चे को बुरी तरह पीटा है। जिसके बाद परिजनों को उसे डॉक्टरों के पास ले जाना पड़ा। आरोप है कि टीचर की पिटाई से बच्चे की पसलियां टूट गई हैं और उसका मांस फट गया है।
छात्र ने बताया कि किसी बच्चे ने उससे स्कूल का मेन गेट खोलने को कहा जिससे वो अंदर दाखिल हो जाए और उसके बाद वंश ने गेट खोल दिया। गेट खोलने के बाद वो टॉयलेट में चला गया और टीचर ने वहीं पर बिना पूछे और बिना जाने बच्चे को लात-घूसे और कोहनियों से जमकर पीटा। इतना ही नहीं, छात्र ने जब टीचर से जाकर कहा कि वह अपने पिता को बताएगा तो टीचर ने उसे नाम काटने की धमकी दी।
.