हरियाणा के पानीपत शहर के आजाद नगर में रहने वाले एक फैक्टरी के मास्टर से 1.49 लाख की साइबर ठगी हो गई। ठगों ने एयरटेल कंपनी का कर्मी बनकर बातचीत की। मास्टर को 156 रुपए का रिचार्ज करने पर बाइक और LCD जीतने का प्रलोभन दिया।
इसके बाद विभिन्न तरह के टेक्स के नाम पर उससे कुल 1 लाख 49 हजार 700 रुपए ठग लिए। मास्टर को उसके साथ हुई ठगी का तब पता लगा, जब उसके उसे दिए गए अनेकों लालच में से एक भी बात पूरी नहीं हुई।
इसके बाद ठगों से भी संपर्क बंद हो गया। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
![विनोद नाम के ठग को किए गए रुपए ट्रांसफर।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/10/15/img-20221015-wa0024_1665810383.jpg)
विनोद नाम के ठग को किए गए रुपए ट्रांसफर।
रुपए दोगुना करने का भी दिया झांसा
मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में संतोष ने बताया कि वह मूल रुप से गांव बारा तेतरिया, जिला औरंगाबाद (बिहार) का रहने वाला है। हाल में वह आजाद नगर गली नंबर 3 में किराये पर रहता है। 30 सितंबर की दोपहर करीब 2:30 बजे उसके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई।
उसने बताया कि वह एयरटेल कंपनी से बात कर रहा है। उसने उसे लालच दिया कि अगर वह 156 रुपए का रिचार्ज करेगा तो उसे गिफ्ट में एक बाइक व एक LCD मिलेगी। लालच में आकर संतोष ने रिचार्ज कर दिया। इसके बाद उसने बाइक के दस्तावेजों के लिए 12 हजार 500 रुपए फोन पे के माध्यम से मंगवा लिए।
कुछ देर बाद उसने कहा कि 40 हजार 500 रुपए भेज दो, कुछ ही देर में दोगुना कर के वापिस भेज देगा। संतोष ने उसने 40500 रुपए फोन पे कर दिए। इसके बाद उसने फिर किसी अन्य तरीके का प्रलोभन देकर 10 हजार, 7 हजार व 29 हजार 800 रुपए की तीन ट्रांजक्शन और अपने खाते में करवा ली।
1 अक्टूबर को उसकी दूसरे नंबर से कॉल आई, जिसने GST के नाम पर उससे 29 हजार 900 व 20 हजार रुपए और ले लिए। कुल मिलाकर ठग ने बातों में उलझाकर उससे कुल 1 लाख 49 हजार 700 रुपए ट्रांसफर करवा लिए।