पानीपत में बाइक छीनकर लगाई आग: ओवरटेक करने पर इको सवार तीन ने की वारदात; मारपीट कर नकदी भी लूटी

156
Quiz banner
Advertisement

 

 

हरियाणा के पानीपत जिले में ओवरटेक करने पर इको सवार तीन बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाशों ने ओवरटेक करने वाले बाइक सवार चचेरे भाईयों को पीछा कर रोका। इसके बाद उनसे मारपीट कर नकदी-बाइक छीनी। उनका अपहरण करने का भी प्रयास किया।

Apple iPhone 13 एक्सचेंज ऑफर: iPhone 13 को भारत में 57,499 रुपये में कैसे खरीदें?

बाइक को लूटकर इको गाड़ी में डालकर भागने लगे। जिस दौरान दोनों चचेरे भाईयों ने शोर मचाते हुए उनका पीछा किया। इसके बाद बदमाशों ने बाइक को गाड़ी से बाहर निकाला और उसमें आग लगा दी।

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गाड़ी नंबर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 379-A, 435 व 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

करनाल पेपर देने जा रहे थे चचेरे भाई
सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में नरेंद्र ने बताया कि वह गांव सिठाना, पानीपत का रहने वाला है। 16 जुलाई को वह अपने चचेरे भाई तरुण के साथ घर से इंश्योरेंस एजेंट का पेपर देने करनाल जा रहा था। जब वे काबड़ी शनिमंदिर के पास पहुंचे तो उन्होंने सामने चल रही एक इको गाड़ी को ओवरटेक किया।

फतेहाबाद में दुष्कर्मी को 10 साल कैद: हिसार के युवक ने डेढ़ साल पहले टोहाना क्षेत्र में दिव्यांग से की थी दरिंदगी

जिससे इको गाड़ी सवार तैश में आ गए और गाड़ी का शीशा नीचे उतार कर गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद दोनों भाई वहां से बाइक पर तेज गति से भाग निकले। इको गाड़ी वालों ने भी उनका पीछा करना शुरु कर दिया।

जब वे फरीदपुर गांव के गुरुद्वारे से कुछ आगे निकले तो इको गाड़ी चालक ने उनकी बाइक के आगे गाड़ी अड़ा दी। इसके बाद इको गाड़ी सवार तीनों ने उनके साथ मारपीट करनी शुरु कर दी। मारपीट करते हुए उससे 3 हजार रुपए छीन लिए।

दोनों भाईयों के अपहरण का भी किया प्रयास
तीनों आरोपी नशे की हालत में थे व बार बार जान से मारने की बात कह रहे थे। इसके बाद तीनों ने जबरदस्ती उसकी बाइक छीन ली। बाइक छीनने के बाद तीनों उन दोनों भाईयों को गाड़ी में डालने का प्रयास करने लगे।

दोनों मुश्किल से उनकी चुंगल से छुटे और वहां से बचाव में भागने लगे। इसी दौरान बदमाशों ने छीनी हुई बाइक को भी इको गाड़ी में डाल लिया और वहां से भागने लगे। जब वे शोर मचाते हुए वहां से भागे तो आरोपियों ने गाड़ी से नीचे बाइक उतारी और पेट्रोल वाली पाइप निकाल दी और उसमें आग लगा दी और मौके से फरार हो गए।

जींद में 2 हत्यारों को उम्रकैद: 3 साल पहले साथी की हत्या कर अलेवा तालाब में फेंका था शव; 45-45 हजार जुर्माना

.

.

Advertisement