हरियाणा में पानीपत में गांव आहुलाना के जंगलों में कुत्तों ने एक काला हिरण का शिकार कर लिया। कुत्तों ने हिरण को करीब 10 जगहों से नोचा था। घायल अवस्था में हिरण को गौ रक्षा दल के सदस्य बेसहारा गोवंश चिकित्सालय ले गए। जहां इलाज के दौरान हिरण की मौत हो गई।
ऐतिहासिक होगा पंचकुला का अंतर्राष्ट्रीय अग्र महाकुंभ: महाबीर मित्तल
कुत्तों के नोचने से काले हिरण की मौत हो गई।
पोस्टमार्टम कर वन विभाग के अधिकारियों को सौंपा
पशु चिकित्सक समालखा के डॉक्टर सलेश सिंह ने बताया कि हिरण 70% जख्मी था। उसके शरीर से रक्त रिसाव बहुत हो चुका था। उसे मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे लाया गया था। रात 12 बजे के करीब उसकी मौत हो गई। वन विभाग को इसके बारे में सूचित किया गया। शव का पोस्टमार्टम करके वन विभाग के अधिकारियों को सौंपा गया। हिरण को सुनिश्चित जगह पर दफनाया गया है।
राजस्थान से आए गाय चराने वालों ने देखा
गौ रक्षा दल पानीपत के प्रधान गुलशन सरोहा, जिला मीडिया प्रभारी सोनू शर्मा छदिया ने बताया कि कल चुलकाना धाम के नजदीक आहुलाना गांव के जंगल में एक काले हिरण को कुत्तों ने नोचकर घायल कर दिया। राजस्थान से आए गाय चराने वालों ने इसको देखकर सूचना दी।
टीम ने हिरण को काबू किया
सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और मुश्किल से उस काले हिरण को काबू में किया। वहीं वाइल्ड लाइफ इंस्पेक्टर सोनीपत व रोहतक के देवेंद्र हुड्डा और भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड से संदीप की सहायता से इसको सुरक्षित पकड़कर बेसहारा गोवंश चिकित्सालय में लाया गया।
.नवीनीकरण का कार्य: बिहारी चौक से उन्हेड़ी गांव जाने वाली सड़क के नवीनीकरण का कार्य पूरा होने से राहत