ऐतिहासिक होगा पंचकुला का अंतर्राष्ट्रीय अग्र महाकुंभ: महाबीर मित्तल

कहा: महाकुंभ में देशभर से जुटेंगे हजारों की तादाद में अग्रबंधू

एस• के• मित्तल 
सफीदों,       अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन द्वारा आगामी 24 व 25 दिसंबर को पंचकुला में आयोजित होने वाला दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय अग्र महाकुंभ ऐतिहासिक होगा। यह बात आयोजक संस्था के सफीदों विधानसभा अध्यक्ष महाबीर मित्तल ने कही।
उन्होंने बताया कि महाकुंभ के पहले दिन के दोनों सत्रों में बतौर मुख्यातिथि समाजसेवी संतोष बागरोडिया, उद्घाटन कत्र्ता पूर्व राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा, विशिष्टातिथि आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक प्रेमजी गोयल, संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रमेश गर्ग, विधायक असीम गोयल, समाजसेवी जगपाल जैन, रोशन लाल जिंदल व पदमसेन गुप्ता, पूर्व केंद्रिय मंत्री पवन बंसल, दिल्ली से विधायक महेंद्र गोयल, विधायक नीना मित्तल, विधायक शिवचरण गोयल, विधायक वीरेंद्र गोयल व वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश मित्तल, समाजसेवी एनडी गुप्ता, दिल्ली के विधायक राजेश गुप्ता, हरियाणा गोसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग, हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रामनिवास गर्ग, रेडक्रॉस की वाईस चेयरमैन सुषमा गुप्ता, करनाल की मेयर रेणूबाला गुप्ता, समाजसेवी वेदप्रकाश गर्ग, सरदार सुनील बिंदल, राजकुमार गोयल, जगमोहन गर्ग व सुरेश गर्ग शिरकत करेंगे।
इसके अलावा गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज का भी सानिध्य प्राप्त होगा। वहीं दूसरे दिन के दोनों सत्रों में बतौर मुख्यातिथि जाने-माने पत्रकार वेदप्रकाश वैदिक, कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद डा. सुशील गुप्ता व संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल, विशिष्टातिथि राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल, शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता, दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल शिरकत करेंगे। इसके अलावा दूसरे दिन महंत सुपूर्णानंद महाराज का सानिध्य प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि दोनों दिनों में राष्ट्रीय बैठक, दीप यज्ञ, शोभायात्रा, अग्र अभिषेक, सेमीनार, महालक्ष्मी पूजन व भजन संध्या जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
वहीं महाकुंभ देशभर से हजारों की तादाद में अग्रबंधू जुटेंगे। समाज के देशभर से आए हुए अग्रनेता अग्रवाल समाज की वर्तमान स्थिति व भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। उन्होंने अग्रबंधुओं से आह्वान किया कि वे इन दोनों दिनों के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!