पहले चरण के चुनाव के नामांकन का आखिरी दिन: नेता अनूठे तरीके से पर्चा भरने पहुंचे; किसी ने दंडवत प्रणाम किया तो किसी ने मोदी गीत गाए

2
पहले चरण के चुनाव के नामांकन का आखिरी दिन:  नेता अनूठे तरीके से पर्चा भरने पहुंचे; किसी ने दंडवत प्रणाम किया तो किसी ने मोदी गीत गाए
Advertisement

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

देशभर में पहले चरण के चुनाव के नामांकन का आखिरी दिन है। अलग अलग जगहों पर प्रत्याशियों ने अनूठे तरीकों से नामांकन किया। बीकानेर में अर्जुनराम मेघवाल नामांकन करने पहुंचे। वहां कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर रविंद्र मंच पर सभा का आयोजन किया गया था। मेघवाल ने सभा में पीएम नरेंद्र मोदी पर गीत गाया।

तो वही दौसा से निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने कलेक्ट्रेट से सोमनाथ चौराहा तक समर्थकों के साथ दंडौती लगाई।।मीणा ने 200 मीटर तक तपती सड़क पर दंडौती लगाई। बालाघाट संसदीय क्षेत्र में हास्य कलाकार देव पंवार उर्फ धनेन्द्र शरणागत ने बैलगाड़ी से अपनी नामांकन रैली निकाली और शहर में लोगों का अभिवाद किया। देव बेरोजगारी और विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे है।

उत्तर प्रदेश के रामपुर सीट पर सपा नेता अब्दुल सलाम रामपुर में नामांकन करने पहुंचे। अब्दुल ने भागते हुए कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल किया, समय कम होने की वजह से उन्हें दौड़ लगानी पड़ी।

खबरें और भी हैं…

.

.

Advertisement