पलवल में हनुमान जी की प्रतिमा खंडित: चैतन्य महाप्रभु के आश्रम शेषशायी में कब्जे का प्रयास भी हो चुका; FIR दर्ज

 

हरियाणा के पलवल में लक्ष्मी नारायण भगवान के चैतन्य महाप्रभु के आश्रम शेषशायी पर लगी हनुमान की प्रतिमा को रात्रि में अज्ञात लोगों ने मंदिर से बाहर निकाल कर खंडित कर दिया। हसनपुर थाना पुलिस ने महंत के बयान पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कुरुक्षेत्र में राजपुरा के दंपति की मौत: शाहबाद के पास पलटी गाड़ी; मलेशिया से आ रही बेटी को लेने एयरपोर्ट जा रहे थे

ये है मामला

हसनपुर थाना प्रभारी मोहर सिंह के अनुसार, शेषशायी निवासी नारायण दास चैतन्य महाप्रभु ने शिकायत में कहा है कि रात्रि के समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने मंदिर में लगी हनुमान जी की प्रतिमा को खंडि़त करते हुए उसकी गर्दन तोड़ दी। जानकारी मिलने पर काफी संख्या में गांव के लोग मंदिर पर पहुंच गए। कुछ समय पहले बांसवा गांव की एक कन्या सविता आश्रम पर भजन करने के लिए आई थी। जिसकी करीब आठ माह पूर्व सडक दुर्घटना में मौत हो चुकी है। जिसके बाद से आश्रम पर एक संत रहने लगा, जिसने आश्रम की उन्नति की।

ट्विटर उपयोगकर्ता अब आईओएस और एंड्रॉइड फोन पर ट्विटर स्पेस क्लिप साझा कर सकते हैं

आश्रम पर हो चुका कब्जे का प्रयास

शिकायत में कहा है कि करीब तीन माह पूर्व उक्त कन्या सविता के परिजनों ने आश्रम पर कब्जा जमाना शुरू कर दिया। आश्रम पर लगाने के लिए उक्त कन्या की प्रतिमा बनवाकर ले आए और बिना किसी की जानकारी के प्रतिमा को आश्रम पर लगाने लगे। जिसका आश्रम पर रह रहे महाराज व ग्रामीणों ने विरोध किया। जिसके बाद उक्त मूर्ति को लगवाया तो नहीं, लेकिन आश्रम के बरामदे में रख दिया।

अवैध कब्जे को हटाने की मांग

इस दौरान झगड़े से परेशान होकर महाराज आश्रम से चले गए। जिसके बाद आश्रम पर ग्रामीणों ने हनुमान जी की प्रतिमा लगा दी, ताकि कोई आश्रम पर कब्जा न करे। शिकायत में कहा कि उसके बाद राजेंद्र ने आश्रम पर अपने निजी जानने वाले संत को आश्रम पर रख लिया। जिसके बाद आश्रम के प्रांगण में लगी हनुमान जी की प्रतिमा के साथ यह घटना घटित हूई। शिकायत में मांग की है कि आश्रम पर हनुमान जी की मूर्ति खंडन के साथ राजेंद्र व उसके परिवार के अवैध कब्जे को आश्रम से हटाया जाए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

खबरें और भी हैं…

.टीनएजर टिक्कॉक, इंस्टाग्राम और अन्य समाचारों का उपयोग कर रहे हैं, बीबीसी ने भाप खो दी: ब्रिटिश नियामक

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!