हसनपुर में सरकारी राशन डिपो पर राशन की जांच करती सीएम फ्लाइंग की टीम।
हरियाणा के पलवल में हसनपुर कस्बा स्थित सरकारी राशन डिपो पर फरीदाबाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने रेड की। इस दौरान खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने दुकान पर भौतिक निरीक्षण किया। जिसमें टीम को मौके पर 30 क्विंटल गेहूं कम पाया गया। डिपो पर गेहूं कम पाने के बाद खाद आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने महिला डिपो संचालक के खिलाफ सरकारी अनाज को खुर्द बुर्द करने का केस दर्ज करवाया है।
हसनपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार, खाद आपूर्ति विभाग के उप निरीक्षक संतोष कुमार ने दी शिकायत में कहा है कि उन्हें सीएम फ्लाइंग टीम फरीदाबाद से सूचना मिली कि सतुआगढ़ी रोड स्थित सस्ते सरकारी राशन डिपो पर निरीक्षण किया जाए। सूचना के आधार पर डिपो पर पहुंचकर स्टॉक की जांच शुरू की। मौके पर डिपो संचालक महिला रेखा सिंह का पति बिजेंद्र मिला।
गरीबों के लिए आया राशन किया खुर्द-बुर्द
जांच के दौरान डिपो पर ऑनलाइन स्टॉक की जांच करने पर 30 क्विंटल गेहूं कम पाया गया। जांच में पाया कि रेखा ने गरीबों के लिए आए राशन के गेहूं को अन्य स्थान पर बिक्री कर खुर्द बुर्द कर दिया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर महिला डिपो संचालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।