पलवल में जुटे योगीनाथ समाज के नेता: नाथ योगी युवा महासंघ का गठन; करनाल के प्रदीप जोगी को चुना राष्ट्रीय संयोजक

 

पलवल बैठक में पहुंचे योगीनाथ समाज के नेता।

हरियाणा के पलवल में सोमवार को योगीनाथ समाज के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक योगी सुखबीर की अध्यक्षता में हुई। बैठक की शुरुआत गुरू गोरखनाथ जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करके की गई। बैठक में देश के विकास में योगीनाथ समाज की लोकतांत्रिक भूमिका और भागीदारी को लेकर चर्चा की गई।

CBI ने ED के असिस्टेंट डायरेक्टर को अरेस्ट किया: दिल्ली शराब नीति केस में 5 करोड़ रुपए रिश्वत लेने का आरोप; 6 और गिरफ्तार

योगी समाज के विभिन्न संगठनों के आपसी तालमेल और ज्यादा से ज्यादा युवाओं की भागीदारी के लिए एक नए संगठन नाथ योगी युवा महासंघ (भारत) के गठन को लेकर रखा गया प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास हो गया। जिसके लिए सभी ने सर्व सम्मति से नाथ योगी युवा महासंघ का राष्ट्रीय संयोजक प्रदीप जोगी करनाल का चुनाव गया।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए योगी समाज के पेता।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए योगी समाज के पेता।

बैठक में पहुंचे योगी समाज के पश्चिम बंगाल, आसाम, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, आंध्रप्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, गुजरात व छत्तीसगढ़ सहित अन्य कई प्रदेशों से आए जोगी नाथ समाज के प्रतिनिधियों ने अपने विचारों के साथ संगठन के गठन को लेकर सहमति जताई।

योगी सुखबीर ने कहा कि जल्द नाथ योगी युवा महासंघ जोगी नाथ समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए क्षेत्रीय संगठनों के सहयोग से देश के सभी राज्यों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर हरियाणा के पलवल से प्रहलाद, अनूप भगतजी, सतीश, अशोक, रिशाल सिंह, अनुज चौहान, भोले राम, सीता राम, आसाम से नित्यानंद, रविंद्रनाथ भौमिक, मनोज नाथ, बंगाल से श्यामल नाथ, पपिया नाथ, अनिल देव नाथ, सुघन्या देवनाथ, राजस्थान से मनीषा योगी, सुरेंद्र योगी, त्रिपुरा से कृष्णकांत नाथ, हिमाचल से नवीन नाथ, पंजाब से सुरेंद्र सिंह, छत्तीसगढ़ से हरिहर नाथ, दिल्ली से शुभंकर नाथ, उत्तर प्रदेश से योगा ट्रेनर अनुज योगी आदि ने ओजपूर्ण व प्रगतिशील विचार रखे।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *