पलवल में घर से 15 लाख और जेवरात चोरी: शादी में गया हुआ था परिवार; बंद मकान देख ताला तोड़कर अंदर घुसे

59
Quiz banner
Advertisement

परिवार शादी से लौटा तो सारा सामान बिखरा मिला।

हरियाणा के पलवल में चोरों ने मकान का ताला तोड़कर 15 लाख कैश और सोने के जेवरात चोरी कर लिए। परिवार शादी में गया हुआ था। पीछे से चोरों ने बंद मकान देखकर उसे निशाना बनाया। मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Apple iPhone 15 Plus, iPhone 15 को Tata Group द्वारा भारत में बनाए जाने की संभावना: रिपोर्ट

अलमारी का टूटा लॉक, जिसमें से चोरों ने कैश और जेवरात चोरी किए।

अलमारी का टूटा लॉक, जिसमें से चोरों ने कैश और जेवरात चोरी किए।

सेक्टर-2 निवासी मुकट लाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने परिवार के साथ एक शादी मं शामिल होने के लिए सीकरी के एक होटल में गया हुआ था। 13 मई को जब वह वापस लौटे तो मकान पर लगे ताले टूटे हुए थे। कमरे में अलमारी की लॉक भी गायब थी और सारा सामान बिखरा हुआ था।

जब उन्होंने चेक किया तो अलमारी से 15 लाख कैश, एक सोने की चेन, 3 जोड़े सोने के कानों के कुंडल व एक गले का सोने का सेट सहित अन्य सामान गायब था। उन्होंने तुरंत घटना की शिकायत पुलिस को दी।

 

खबरें और भी हैं…

.
महेंद्रगढ़ सरकारी अस्पताल में फार्मासिस्ट ने की खुदकुशी: होम्योपैथिक फार्मेसी में तैनात था; दफ्तर में ही लगाया फंदा, सुसाइड नोट बरामद

.

Advertisement