पराली न जलाने को लेकर एसडीएम ने बुलाई नंबरदारों की बैठक

126
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,      मंगलवार को एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने उपमंडल परिसर स्थित अपने कार्यालय में खंड के नंबरदारों की बैठक बुलाई। उन्होंने बैठक में नंबरदारों को निर्देश दिए कि वह अपने गांव के साथ आसपास की निगरानी रखे और जो किसान धान की पराली को जलाता हुए मिले तो उसके बारे में प्रशासन को सूचित करें, ताकि उस किसान पर विभागीय कार्रवाई की जा सकें।
एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने कहा कि धान की पराली जलाने से वायु प्रदूषित होती है जिस कारण कई प्रकार के श्वास संबंधी रोग होने के साथ-साथ भूमि की उर्वरा शक्ति भी खत्म हो जाती है। इसलिए किसान पराली को जलाएं न बल्कि उसका बेहतर प्रबंधन करके उससे लाभ कमाएं। प्रदेश सरकार की ओर से पराली का प्रबंधन करने पर 1 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से राशि दी जा रही है।
किसान पराली प्रबंधन योजना का लाभ उठाकर पर्यावरण स्वच्छता में अपना सहयोग करें। उन्होंने बताया कि सरकार पराली की गांठ बनाने व उसे जमीन में मिलाने दोनों पर ही 1-1 हजार रुपये दे रही है। उन्होंने नंबरदारों को हिदायत दी कि वह अपने गांव व उसके आसपास निगरानी रखने के साथ-साथ लोगोंं को पराली न जलाने के प्रति जागरूक करें। नंंबरदारों को निर्देश दिए कि अपने-अपने गांव में समय-समय पर सीजन के दौरान पराली न जलाने की मुनादी भी करवाएं।
Advertisement