परवाणू में पलटी हरियाणा रोडवेज की बस: 5 सवारियां घायल, 20 से 25 यात्रियों से भरी बस शिमला से चंडीगढ़ जा रही थी

151
Quiz banner
Advertisement

 

 

हिमाचल में कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर टीटीआर के नजदीक गुरुवार शाम शिमला से चंडीगढ़ की ओर जा रही हरियाणा रोडवेज की बस पलट गई। हादसे में 5 सवारियां घायल हो गईं। घायलों को तुरंत ईएसआई अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

गोहाना में डेढ़ साल की बच्ची का अपहरण: मां ने जन्मी तीसरी बेटी; अस्पताल में नानी के पास बैठी टीना को उठाया

जानकारी के अनुसार, शिमला से चंडीगढ़ की ओर जा रही बस टीटीआर के पास अनियंत्रित हो गई और पलट कर सड़क के किनारे डंगे से टकरा गई। बस में 20 से 25 सवारियां थीं। इनमें 5 लोगों को चोटें आई हैं।

डीएसपी प्रणव चौहान ने बताया की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस बल रवाना कर दिया गया था। घायलों को ईएसआई अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

 

खबरें और भी हैं…

.

पंचायत मंत्री ने ASCO किया सस्पेंड: फतेहाबाद के भिमेवाला गांव में सेम समस्या नहीं की हल, देवेंद्र बबली ने की कार्रवाई
.

Advertisement