पक्षियों के दाना पानी के लिए सर्वहित युवा संगठन पात्र दे रहा निशुल्क

 

एस• के• मित्तल
जींद, सर्वहित युवा संगठन ने आज जींद की बीड़ वाली नंदी गौशाला में श्री गऊ सेवा कीर्तन मंडल घंटा घर जींद के प्रेस प्रवक्ता पंडित राहुल अहिरका को पक्षियों के दाना पानी के लिए पात्र दिए। इस अवसर पर पात्र लेते हुए राहुल ने पक्षियों के दाना पानी के पात्र लगाने की जिम्मेवारी ली।

बुजुर्ग महिला को बुढ़ापा पैंशन देने में बैंककर्मी पैदा कर रहे परेशानी

इस मौके पर नंदीशाला सचिव नंबरदार जयभगवान पिंडारा उपस्थित रहे और उन्होंने गौ माता के साथ साथ पक्षियों की सेवा होने पर खुशी जताई। सर्वहित युवा संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर पिंडारा ने कहा कि वे पक्षियों के दाना पानी के लिए पात्र निशुल्क दे रहे है। उन्होंने कहा कि जो भी पक्षियों की सेवा करना चाहता हो वो ये पात्र फ्री में ले सकता है। इस अवसर पर सुधीर पिंडारा ने समाज में चल रही धर्म की लड़ाई को रोककर हमें मानवता की ओर बढ़ना चाहिए का संदेश भी दिया। राहुल ने कहा कि पात्र लगाना कोई बड़ी बात नहीं है। बड़ी बात तो यह है कि क्या आप उसमें नियमित पानी डाल सकते हैं? अगर हां तो संगठन ने जो आपको पात्र देने का काम किया हैं वह सही किया है। इस मौके पर आज संगठन द्वारा प्रवक्ता पंडित राहुल अहिरका को 5 पात्र दिए।

‘वे अपने प्रयासों को बढ़ा रहे हैं …’: स्पेसएक्स के सीईओ एलोन मस्क यूक्रेन के स्टारलिंक के खिलाफ रूस के साइबरवार पर

अहिरका ने कहा कि मैं नियमित इस पात्र में पानी व दाना डालूंगा। क्योंकि एक बार मुझे खुद को पानी के लिए दूर तक भटकना पड़ा। मुझे लगभग 5 किलोमीटर तक पानी नहीं प्राप्त हुआ। मैं पक्षियों का दर्द समझ सकता हूं, इसीलिए हमसे जितना हो पाएगा हम उतना करेंगे। गर्मियों के मौसम में पानी की व्यवस्था हर व्यक्ति और पशु पक्षी को होती है। इस मौके पर प्रवीन, अध्यक्ष नेपाली समाज, सत्यवान, दिनेश, राजेश, छोटू व अन्य मौजूद रहे।

करनाल: आतंकियों के पास मिले RC और नंबर प्लेट मामले में एक्शन, नितिन को पकड़ने को पुलिस की रेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *