पंचायती राज उपचुनाव को लेकर मतदाता सूचियों का ड्राफट तैयार: एसडीएम

एस• के• मित्तल 
सफीदों,        हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के तहत पंचायती राज संस्थाओं के पंच, सरपंच व सदस्य पंचायत समिति के प्रस्तावित उपचुनावों को लेकर मतदाता सूची को अपडेट करने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि सफीदों खंड के ऐचरां कलां, बागडू कलां, बागडु खुर्द, नया गांव सिवानामाल, रामपुरा, रोड, साहनपुर, सरफाबाद की वार्ड अनुसार मतदाता सूची का ड्राफट तैयार करवाया गया है।
एसडीएम कम जिला निर्वाचक अधिकारी (पंचायत) सत्यवान मान ने जानकारी देते हुए बताया कि सफीदों खंड की वार्ड वाईज मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन करवा दिया गया है। अगर किसी भी मतदाता को इस प्रकाशन सूची में कोई दावा या आपत्ति है, तो वह निम्न विवरण अनुसार सम्बंधित ग्राम पंचायत में ग्राम सचिव के पास, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय तथा एसडीएम के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में अपनी आपत्ति एवं दावा दर्ज करवा सकता है। निश्चित अवधि के उपरांत किए जाने वाले दावों एवं आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने तिथिबद्ध तैयार किए गए शेड्यूल अनुसार बताया कि मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन गत 8 मई को हो चुका है। कोई भी मतदाता इस अपडेट सूची को देख सकता है।
इसके बाद मतदाता जिला निर्वाचक अधिकारी के पास अपने दावे एवं आपत्ति 11 मई सांय 4 बजे तक दर्ज करवा सकता है। 15 मई तक दावों एवं आपत्तियों का निपटारा निर्वाचक अधिकारी (पंचायत) द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 19 मई तक निर्वाचक अधिकारी (पंचायत) के निर्णय के विरुद्ध जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) के समक्ष अपील दायर की जा सकती है। इसके बाद 25 मई तक अपीलेट अथॉरिटी द्वारा दायर अपील का निपटारा करने उपरांत 30 मई तक मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं से संबंधित मतदाता सूची अपडेट करने के लिए हरियाणा राज्य निर्वाचन नियमावली 1994 एवं निर्वाचन आयोग हरियाणा की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार वोटर लिस्ट का अपडेशन का कार्य किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!