नैनीताल में टूरिस्ट बस 100 मीटर गहरी खाई में गिरी: 6 लोगों की मौत, 27 घायल; बस में हरियाणा के 33 लोग सवार थे

 

बस में सवार लोग नैनीताल घूमकर घर लौट रहे थे।

उत्तराखंड के नैनीताल में रविवार रात टूरिस्ट बस 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

Run-dezvous at Kotla: South Africa and Sri Lanka plunder 754 runs, hit 74 fours and 31 sixes on a batting beauty

पुलिस ने बताया कि हादसा कालाढूंगी के नलनी इलाके में रात करीब 8 बजे हुआ। बस में हरियाणा के हिसार के 33 लोग सवार थे, जो नैनीताल घूमकर घर लौट रहे थे। फिलहाल हादसे की वजह सामने नहीं आई है। जांच की जा रही है।

हादसे की 3 तस्वीरें…

तस्वीर में बस 100 मीटर गहरी खाई में नजर आ रही है।

तस्वीर में बस 100 मीटर गहरी खाई में नजर आ रही है।

पुलिस, स्थानीय लोग और SDRF ने लोगों को रस्सी के सहारे खाई से बाहर निकाला।

पुलिस, स्थानीय लोग और SDRF ने लोगों को रस्सी के सहारे खाई से बाहर निकाला।

शवों को सफेद कपड़े में रखकर अस्पताल भेजा गया।

शवों को सफेद कपड़े में रखकर अस्पताल भेजा गया।

पुलिस और SDRF ने घायलों को रस्सी से रेस्क्यू किया
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और स्टेट डिजास्टर रेस्पोंस फोर्स (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची। वे रस्सी के सहारे खाई में उतरे और घायलों का रेस्क्यू किया। साथ ही मृतकों के भी शव बाहर निकाले।

अंबाला में एक्सीडेंट में नाबालिग की दर्दनाक मौत: बाइक पर घर लौटते समय डंपर ने कूचला; मौके पर तोड़ा दम

दो महीने पहले गंगोत्री हाईवे पर बस 50 मीटर गहरी खाई में गिरी थी
दो महीने पहले 20 अगस्त को गंगोत्री नेशनल हाईवे पर गंगनानी के पास एक बस 50 मीटर गहरी खाई में गिरी थी। हादसे में 8 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 27 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बस में 32-33 गुजराती लोग सवार थे, जो गंगोत्री धाम की यात्रा करके लौट रहे थे। पूरी खबर पढ़ें…

बस हादसे से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

महाराष्ट्र में बस खाई में गिरी, 13 की मौत, रस्सी से स्थानीय लोगों ने 29 यात्रियों को बचाया

महाराष्ट्र के रायगढ़ के खोपोली इलाके में एक बस 700 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे। 29 लोगों का स्थानीय लोगों की मदद से रस्सी के जरिए रेस्क्यू किया गया। इनमें से कुछ लोगों को गंभीर चोटें आईं। पूरी खबर पढ़ें…

 

खबरें और भी हैं…

.
हरियाणा युवा फुटबाल टीम पंजाब रवाना: फगवाड़ा में संतोष ट्रॉफी के लिए खेलेगी; गुरुग्राम में अम्मू बोले- खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करेंगे

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *