नूरवाला में छह दमकल ने 20 चक्कर लगाए: आग से पुराना विदेशी कपड़े का स्टॉक जला, पांच घंटे में बुझाई

65
Quiz banner
Advertisement

नूरवाला में धमीजा काॅलाेनी के पीछे श्री लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी में गुरुवार देर रात लगी आग पर 5 घंटे में काबू पाया जा सका। दमकल की 6 गाड़ियाें ने 20 से ज्यादा चक्कर लगाए। बाल रांदान के सोनू ने बताया कि उनका पुराने विदेशी कपड़ाें की ट्रेडिंग का काराेबार है। गुरुवार शाम करीब 7 बजे लेबर चली गई।

नूरवाला में छह दमकल ने 20 चक्कर लगाए: आग से पुराना विदेशी कपड़े का स्टॉक जला, पांच घंटे में बुझाई

रात करीब 9:30 बजे कंपनी के पड़ोसी ने फोन कर कंपनी में आग की सूचना दी। आसपास के लाेगाें ने अपने-अपने घराें काे सामान बाहर निकलना शुरू कर दिया। माैके पर दमकल की 4 और गाड़ियाें काे बुलाया। पीड़ित ने बताया कि गाेदाम में लाखाें का माल था। बिल्डिंग की छताें और दीवाराें में भी दरार आ गईं।

 

खबरें और भी हैं…

.कैथल के सीवन में लोगों की बैठक: नगरपालिका का दर्जा खत्म करने की मांग ने पकड़ा जोर; आंदोलन के लिए कमेटी गठित

.

Advertisement