नूंह के एसपी वरुण सिंगला और पकड़े गए नशा तस्कर।
हरियाणा के नूंह की पुलिस ने हरियाणा, पंजाब, यूपी व राजस्थान में हेरोइन-चिट्टा की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक नाइजीरियन सहित 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 13 लाख रुपए की कीमत की 123.24 ग्राम हेरोइन-चिट्टा व और 4.30 ग्राम एमडीएमए नशीला पदार्थ बरामद किया है।
नूंह के एसपी वरुण सिंगला ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि अपराध शाखा तावडू की टीम ने सूचना पर नसीम निवासी घुसपैठी तावडू को 47.36 ग्राम नशीला पदार्थ हेरोइन-चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में सदर थाना तावडू में मुकदमा दर्ज किया गया। जिसके बाद कोर्ट में पेश कर आरोपी नसीम को जेल भेज दिया।
दिल्ली से किया गिरफ्तार
इसके बाद मंगलवार शाम अन्य आरोपी रजनीश निवासी भोडा खुर्द बिलासपुर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पुलिस ने अन्य सह आरोपी एक नाइजीरियन हाल निवासी द्वारका दिल्ली को भी काबू किया। उक्त नाइजीरियन से 75.88 ग्राम हेरोइन-चिट्टा व 4.30 ग्राम एमडीएमए नशीला पदार्थ बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजा गया हैं।
5 फरवरी से ऑपरेशन आक्रमण
वहीं पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में भी जुटी हुई है। बता दें, कि पुलिस महानिदेशक के दिशा-निर्देशानुसार 5 फरवरी से पूरे हरियाणा में अपराध नियंत्रण को लेकर ऑपरेशन आक्रमण-4 चलाया गया है। इसी कड़ी में संगीन मामलों में जिला पुलिस ने 56 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं। इसके साथ-साथ अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन-चिट्टा भी बरामद किया गया।